माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और जूही चावला (Juhi Chawla) ने 90 के दशक में खूब नाम कमाया. उस दौर में दोनों हसीनाओं के ही लाखों चाहने वाले थे. दोनों नें लगभग एक ही साथ बॉलीवुड में कदम रखा. जूही, आमिर खान (Aamir Khan) के साथ साल 1988 में आई फिल्म 'कयामत से कयामत तक' में काम करके हर तरफ धूम मचा दी थी. इतना ही नहीं इस फिल्म के लिए जूही को बेस्ट फीमेल डेब्यू के फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी नवाज़ा गया था.







इस फिल्म की सफलता के बाद जूही रातों रात स्टार बन गई थी जिसके बाद उन्होंने 'डर', 'फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी', 'हम हैं राही प्यार के', 'दीवाना मस्ताना', 'यस बॉस' और 'इश्क' जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया. अपने करियर के पीक पर पहुंचकर जूही ने साल 1995 में शादी कर ली.






दो बच्चों की मां बनने के बाद जूही चावला ने बॉलीवुड में कमबैक किया. मगर इस बार उन्हें पहले वाली सफलता नहीं मिली. उन्होंने शादी के बाद 'झंकार बीट्स', 'माय ब्रदर निखिल' और 'गुलाब गैंग' जैसी फिल्मों में काम किया. फिल्मों के अलावा जूही चावला आईपीएल टीम कोलकाता नाईट राइडर्स की सह मालकिन भी हैं.






वहीं बात करें माधुरी दीक्षित के करियर की तो उन्होंने साल 1988 में फिल्म 'अबोध' से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. लेकिन उन्हें पहचान मिली अनिल कपूर के साथ फिल्म 'तेजाब' से. इस फिल्म में हर किसी ने माधुरी की अदाकारी और डांसिंग को पसंद किया. फिल्म 'तेजाब' की सफलता के बाद उन्होंने 'राम लखन', 'दिल', 'बेटा', 'दिल तो पागल है', 'साजन', 'खलनायक', 'हम आपके हैं कौन' और 'देवदास' जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया.







माधुरी दीक्षित ने साल 1999 में श्रीराम नेने से शादी कर अपना घर बसा लिया. फिर साल 2007 में उन्होंने फिल्म 'आजा नचले' से कमबैक किया, लेकिन बात नहीं बनी. हालांकि, फ्लॉप कमबैक के बाद भी उन्होंने 'डेढ़ इश्किया', 'टोटल धमाल' और 'कलंक' जैसी फिल्मों में काम किया.



यह भी पढ़ेंः


Shilpa Shetty Vs Raveena Tandon: दोनों को एक ही शख्स से मिला था प्यार में धोखा