बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने 90 के दशक में अपनी दमदार अदाकारी और डांस के ज़रिए करोड़ों दिलों पर राज किया. एक वक्त था जब माधुरी की एक मुस्कान पर लाखों लोग फिदा होते थे. हालांकि, उनके लिए फिल्म इंडस्ट्री में टिकना इतना आसान नहीं था. करियर के शुरूआती दौर में फिल्ममेकर्स ने माधुरी को काम देने से ही मना कर दिया था. इस बात का खुलासा खुद माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने एक इंटरव्यू में किया था. 




माधुरी ने बताया था कि, 'जब मैं फिल्म इंडस्ट्री में आई तब मैंने दो फिल्मों में काम किया लेकिन दोनों ही नहीं चलीं. लोगों ने  कहा कि मैं हीरोइन मैटेरियल नहीं है. ये लड़की बहुत पतली है. मुझे उस वक्त काफी नेगेटिव कमेंट्स सुनने को मिलते थे.' इस बारे में बात करते हुए माधुरी दीक्षित ने आगे कहा, 'तब मुझमें काफी नेगेटिविटी आ गई थी. फिर जब 'तेज़ाब' हिट हो गई तो सब पॉजिटिव हो गया. पहले कहा जाता था कि ये बहुत पतली है, फिर लोग कहने लगे कि ये तो काफी स्लिम है, बहुत अच्छा डांस भी करती है, इसने काम तो बहुत अच्छा किया'.




मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, माधुरी दीक्षित के पतली होने की वजह से सिंगर सुरेश वाडकर ने एक्ट्रेस से शादी करने से इंकार कर दिया था. दरअसल, उनके माता-पिता नहीं चाहते थे कि माधुरी दीक्षित फिल्मों में काम करें. इसी लिए उन्होंने माधुरी के लिए रिश्ते ढूंढना शुरू कर दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, माधुरी दीक्षित का रिश्ता उस वक्त के मशहूर सिंगर सुरेश वाडकर के लिए भी भेजा गया था. लेकिन उस वक्त माधुरी बहुत दुबली-पतली थीं इसी वजह से सिंगर ने शादी से इंकार कर दिया था. 


यह भी पढ़ेंः


Vikrant Massey Sheetal Thakur Marriage: मिर्जापुर फेम विक्रांत मैसी शीतल ठाकुर के साथ कोर्ट मैरिज के बाद करने जा रहे शादी, इस तारीख को लेंगे सात फेरे !


Om Shanti Om: करोड़ों चार्ज करने वालीं Deepika Padukone की डेब्यू फिल्म की फीस जानकर उड़ जाएंगे आपके तोते