Maha Shivratri 2020 : महाशिवरात्रि पर भोजपुरी गाने सुनने का अपना अलग ही मजा है. महाशिवरात्रि के पर्व से पहले भोजपुरी  गाने सुनाई देने देगे हैं. बात भोजपुरी गानों की हो और खेसारी लाल यादव का जिक्र न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. भगवान भोलेनाथ की भक्ति में डूबे उनके गीत पसंद किए जा रहे हैं. उनके गाने यूट्यूब पर भी खूब देखे जा रहे हैं.


खेसारी लाल यादव की फैन फॉलोअिंग अच्छी खासी है. यूट्यूब पर उनके शिव भक्ति से सराबोर गाने खूब सुने जा रहे हैं. इनमें से एक गाना ‘हमनी के नाशा बंद हो गईल’ लोगों की जुबान पर चढ़ गया है.  इस गाने का म्यूजिक अविनाश झा घुंघरू ने तैयार किया है. वहीं ‘जोड़ा लिआईब हम पतोह’ गाना भी शिव भक्तों को रास आ रहा है. इस गाने के बोल लिखे  हैं. इसके अलावा 'भोले जी की बारात' भी खूब सुना जा रहा है. भोजपुरी गाना ‘बोल के बोल बम पीनी गांजा जी हम’ भी धूम मचा रहा है. खास बात ये है कि इन गानों में खेसारी लाल यादव का अभिनय भी प्रभावित करता है. उनका देशी स्टाइल फैंस को खूब पसंद आ रहा है.


माहौल में महाशिवरात्रि का रंग छाने लगा है. शिव भक्त अभी से ही भगवान शिव की भक्ति में झूमने लगे हैं. देश भर में महाशिवरात्रि का पर्व बड़ी ही धूमधाम और श्रद्धाभाव से मनाया जाता है. शिव मंदिरों को सजाने का काम भी शुरू हो गया है. इस दिन बड़ी संख्या में शिव भक्त शिव मंदिरों की पैदल यात्रा कर दर्शन करते हैं. शिवभक्त टोलियां बनाकर गीत गाते और नाचते झूमते हुए शिव मंदिर में दर्शन के लिए जाते हैं. महाशिवरात्रि के दिन ऐसा वातावरण बन जाता है जैसे पूरा माहौल ही शिवमय हो गया हो. इस माहौल में जोश भरने का काम करते हैं ये भोजपुरी गाने.


Mahashivratri 2020: शादी विवाह में आ रही है परेशानी तो रखें शिवरात्रि का व्रत


Maha Shivratri 2020: महाशिवरात्रि पूजा और व्रत का शुभ मुहूर्त, इसी दिन भगवान शंकर और माता पार्वती का मिलन हुआ था