बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' ने अपने दौर में वो सफलता हासिल की जो आजतक किसी भी सीरियल ने नहीं की. महाभारत ने टीवी पर तहलका मचाया था और एक अलग ही छाप छोड़ी थी. इस शो ने कई कलाकारों को स्‍टार बना दिया था. बीआर चोपड़ा की महाभारत में लंबी-चौड़ी स्‍टार कास्‍ट में कई कलाकार ऐसे भी थे, जो गुमनाम हो गए और उन्हीं में से एक का नाम 'कुंती' का किरदार निभाने वाली नाजनीन है. बीआर चोपड़ा की महाभारत करने के बाद नाजनीन फिल्म इंडस्ट्री से एकदम से गायब हो गईं थी.



नाजनीन फिल्म इंडस्ट्री में भी काम कर चुकी है. उन्होंने एक फिल्म में टू पीस बिकिनी पहनकर तहलका मचा दिया था. नाजनीन 70 के दशक की फेमस हीरोइन हुआ करती थीं. उनकी पहली फिल्म थी 'सा-रे-गा-मा-पा'. उनकी ये फिल्म साल 1972 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को डायरेक्ट मेकर सत्येन ने किया था. इस फिल्म में काम करने के बाद उन्होंने दो फिल्मों को भी साइन किया था, लेकिन वो किन्हीं कारणों की वजह से बन नहीं पाईं. नाजनीन ने बहुत कम फिल्मों में लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम किया. साल 1958 में कोलकाता में पैदा हुई नाजनीन मुस्‍ल‍िम परिवार से थी.


फिल्मों में नाजनीन को बहन का किरदार निभाने के लिए रोल काफी ऑफर होते थे. इस रोल को लेकर नाजनीन काफी दुखी रहती थीं और अपने करियर को लेकर काफी परेशान भी रहती थीं. नाजनीन एक्ट्रेस नहीं बल्कि एयर होस्टेस बनना चाहती थीं. लेकिन उनकी मां को लगता था कि फ्लाइट सेफ नहीं हैं. इसलिए जब उन्हें फिल्मों का ऑफर मिला तो उन्होंने इसी में करियर बना लिया.