नई दिल्ली: लॉकडाउन के बीच डीडी भारती पर बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' प्रसारित हो रही है. जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. ऐसे में इससे जुड़े कलाकार भी सुर्खियों में आ गए हैं. इन्हीं में से एक हैं एक्ट्रेस वर्षा उसगांवकर. वर्षा ने 'महाभारत' में अभिमन्यु की पत्नी उत्तरा का किरदार अदा किया था. उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने खूब सराहा था. 'महाभारत' में निभाए उत्तरा के किरदार से वर्षा उसगांवकर को काफी लोकप्रतिया मिली.
वह 23 साल की थीं जब उन्होंने 'महाभारत' में उत्तरा की भूमिका निभाई थी. उससे पहले एक्ट्रेस कई मराठी फिल्मों में काम कर चुकी थीं. उत्तरा की भूमिका निभाने के बाद उसगांवकर इंडस्ट्री का एक जाना-पहचाना नाम बन गईं. उसगांवकर गोवा के पूर्व डिप्टी स्पीकर AKS उसगांवकर की बेटी हैं. उन्होंने 2000 में भारतीय फिल्म म्यूजिक डायरेक्टर रविशंकर शर्मा के बेटे अजय शर्मा से शादी की.
वर्षा उसगांवकर 'घर आया मेरा परदेसी' और 'पथरीला रास्ता' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में लीड एक्ट्रेस के रूप में नजर आईं. साल 1992 में उन्होंने दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर के साथ फिल्म 'हनीमून' में काम किया.
छोटे पर्दे पर वर्षा 'महाभारत' के अलावा 1990 में आए 'झांसी की रानी' के लिए भी जानी जाती हैं. वर्षा उसगांवकर ने साल 1990 में दूरदर्शन पर आए टीवी धारावाहिक 'झांसी की रानी' में रानी लक्ष्मीबाई की मुख्य भूमिका निभाई थी. साथ ही एक्ट्रेस ने 1994 में आए टीवी धारावाहिक 'चंद्रकांता' में रूपमती की भूमिका भी अदा की थी. वर्षा उसगांवकर ने अपनी दमदार एक्टिंग से इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान कायम की है. वह इस वक्त भी इंडस्ट्री में सक्रिय हैं और काम कर रही हैं.
ये भी पढ़ें:
Sonam Kapoor ने फोटो शेयर कर पूछा 'हे भगवान क्या करूं'? लोगों ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन
दिलीप कुमार ने क्यों कहा था 'जब फिल्म का विलेन ही स्ट्रांग नहीं होगा तो हीरो क्या करेगा'