कोरोनाकाल में जब थिएटर्स बंद कर दिए गए थे, तब मेकर्स के पास दर्शकों तक अपनी फिल्म पहुंचाने का एक ही जरिया बचा था और वो था, डिजिटल प्लेटफॉर्म.ऐसे में कोरोना काल के दौरान जो ओटीटी प्लेफॉर्म उभर कर सामने आए हैं, उन्होंने लोगों के बीच धीरे-धीरे काफी लोकप्रियता हासिल कर ली है. यही वजह है कि दर्शकों के रिस्पॉन्स को देखते हुए आए दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज और फिल्में रिलीज की जा रही हैं. अगर आपको भी बेहतरीन मनोरंजन की तलाश है, तो इन 5 वेब सीरीज जो सोनी लिव पर मौजूद हैं उसे देख सकते हैं.


महारानी


हुमा कुरैशी की वेब सीरीज महारानी को दर्शकों का खूब प्यार मिला. इस सीरीज की कहानी 90 के दशक के बिहारी सियासी दंगल पर आधारित है. हुमा सीरीज में रानी की भूमिका में नजर आ रही हैं, जिसके पति बिहार के मुख्यमंत्री होते हैं. लेकिन उन्हें अचानक से राजनीतिक पड्यंत्र का शिकार बना दिया जाता है. जिसके बाद बिहार के इस सियासी दंगल ने एक अनपढ़ औरत अपना सफर तय करती हुई नजर आती है.



अनदेखी


अगर आपको क्राइम थ्रिलर बेस्ड वेब सीरीज देखना ज्यादा पसंद है तो आपके पास अनदेखी के रूप में बेस्ट ऑप्शन उपलब्ध है. इस सीरीज की कहानी काफी दिलचस्प बताई जाती है. दर्शकों के मिले शानदार रिस्पॉन्स के बाद मेकर्स ने इसकी दूसरी सीरीज भी रिलीज कर दी है.



स्कैम 1992


स्कैम 1992 के नाम से रिलीज हुई वेब सीरीज हर्षद मेहता की लाइफ पर आधारित है, इस सीरीज को भी लोगों का भरपूर प्यार मिला. प्रतीक गांधी इस सीरीज में लीड रोल में नजर आ रहे हैं. सीरीज में देखने को मिलेगा कि कैसे एक आम गुजराती लड़का शेयर मार्केट का शहंशाह बन बैठता है. 



अवरोध


साल 2016 में उरी के हमरे के बाद हुई सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है वेब सीरीज अवरोध. मालूम हो इस आतंकी हमले के पीछे जैश का हाथ था. लेकिन जैश ने इस पूरी वारदात को किसकी मदद से अंजाम दिया था, इस सीरीज में बेहद ही शानदार तरीके से दिखाया गया है.



अ सिंपल मर्डर


दर्शको को डार्क कॉमेडी वेब सीरीज सिंपल मर्डर भी काफी पसंद आई थी. इस सीरीज की कहानी एक मनीष नाम के लड़के के इर्द-गिर्द घूमती हुई दिखाई गई. जिसे पैसों की तंगी होती है, उसकी वजह से बीबी से उसे ताने सुनने पड़ते हैं. इसी बीच उसके एक मर्डर सुपारी के बदले 10 लाख रुपये का ऑफर मिलता है जिसे वो मना नहीं कर पाता है.



ये भी पढ़ें:- दसवीं ट्रेलर: अभिषेक बच्चन बने राजनेता तो यामी गौतम ने सख्त छोरी बन जीती महफिल, क्या दसवीं पास कर पाएंगे जूनियर बच्चन?


ये भी पढ़ें:- नागा चैतन्य को अनफॉलो करने के बाद सामंथा ने शेयर किया पोस्ट, कहा- आगे बढ़ते रहना चाहिए, आपको वो मिल जाएगा