महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लोगों से बातचीत, दिया मदद का भरोसा
वीडियो कॉन्फ्रेंस में मनोरंजन जगत से जुड़े लोगों की समस्याओं को मुख्यमंत्री ने सुना और अपनी तरफ से उन्हें भरोसा दिलाया कि उनके लिए हर तरह की सहूलियत की जाएगी.
कोरोना वायरस के संक्रमण और उसके बाद लागू लॉकडाउन के चलते पिछले लगभग दो महीनों से फिल्म की शूटिंग बंद है. जिसके चलते सिनेमा जगत को बहुत ज्यादा आर्थिक क्षति हो चुकी है. इसी कड़ी में आज महाराष्ट्र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सिनेमा जगत के लोगों से बात की. वीडियो कांफ्रेंस के जरिए एंटरटेनमेंट जगत और महाराष्ट्र मुख्यमंत्री के बीच संवाद हुआ. इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में मराठी सिनेमा जगत, थिएटर और टेलीविजन से जुड़े तमाम लोग मौजूद रहे. वीडियो कॉन्फ्रेंस में मनोरंजन जगत से जुड़े लोगों की समस्याओं को मुख्यमंत्री ने सुना और अपनी तरफ से उन्हें भरोसा दिलाया कि उनके लिए हर तरह की सहूलियत की जाएगी.
शूटिंग शुरू करने के विषय उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर फिल्मों की शूटिंग और पोस्ट प्रोडक्शन से जुड़ी गतिविधियों में फिजिकल डिस्टेंसिंग और जरूरी उपाय का पालन करते हुए, काम शुरू करने की कोई रणनीति सामने रखी गई तो राज्य सरकार इस पर विचार करेगी.
फिल्म में बैकस्टेज और छोटी-छोटी जिम्मेदारी निभाने वाले कलाकारों के ऊपर कोरोना की सबसे बड़ी मार पड़ी है. मुख्यमंत्री ने साफ किया है कि राज्य सरकार टेक्निशियंस, बैकग्राउंड बैकस्टेज कलाकारों, लोक कलाकारों और तमाशा कलाकारों के संग मुसीबत की घड़ी में खड़ी है. पिछले कई दिनों से काम ना होने के कारण हुए आर्थिक क्षति को लेकर उधव ठाकरे ने यह भी कहा कि फिल्म सिटी में जो बड़े सेट बनाए गए हैं उनके किराए में छूट देने के विषय में भी विचार किया जाएगा.
यहां पढ़ें
'रामायण' में इस सीन को फिल्माने के बाद नम हो गई थी सभी की आंखें, जानें ये यादगार किस्सा
करणवीर बोहरा के रामायण का मीम शेयर करने से मचा था बवाल, अब अभिनेता ने दी है सफाई