महाराष्ट्र में कोरोना को देखते हुए बोर्ड एग्जाम हुए पोस्टपोंड, इन सितारों ने किया था विरोध
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र में बोर्ड एग्जाम रद्द कर दिए गए हैं. सूबे की शिक्षा मंत्री ने इस बाबत ट्वीट कर जानकारी दी. इस पर कई सितारे पहले ही प्रतिक्रिया दे चुके हैं.
देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देश के हालात पिछले साल मार्च/अप्रैल में पहुंच गए हैं जब हालात काबू से बाहर थे और राज्य में सभी चीजें बिल्कुल ठहर-सी गई हैं. जबकि कोरोना की दूसरी लहर में राज्य में हालात बदतर हो गए हैं और मौजूदा हालात को देखते हुए 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम भी पोस्टपोंड हो गए हैं. बोर्ड एग्जाम पोस्टपोंड करने की घोषणा महाराष्ट्र की स्कूल एजुकेशन मिनिस्टर वर्षा गायकवाड़ ने की है.
एजुकेशन मिनिस्टर का ट्वीट एक्टर सोनू सूद, रवीना टंडन, अरमान मलिक, विशाल ददलानी और अन्य के विरोध के बाद आया है. वर्षा ने ट्वीट किया, 'महाराष्ट्र में कोरोना के मौजूदा हालात को देखते हुए, हमने 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम पोस्टपोंड कर दिए हैं. वर्तमान परिस्थितियां एग्जाम आयोजित करने के लिए अनुकूल नहीं हैं. आपका स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है.'
📢 Imp Announcement: Given the current #COVID-19 situation in Maharashtra, we’ve postponed state board exams for class 10th & 12th. The present circumstances are not conducive for holding exams. Your health is our priority. #PariskhaPeCharcha #HSC #SSC #exams (1/5) pic.twitter.com/cjeRZAT7ux
— Varsha Gaikwad (@VarshaEGaikwad) April 12, 2021
A very stressful time for all the students appearing for their board exams.Adults in lockdown mode while children venturing out to give exams.very brave.What about all those families who have senior citizens,or parents with health issues at home,putting them at risk.
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) April 11, 2021
इससे पहले सिंगर अरमान मलिक ने ट्वीट में लिखा था, 'मुझे नहीं लगता इस हालात में एग्जाम होने चाहिए. भारत के लाखों बच्चों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य का ध्यान रखा जाए, जो इन एग्जाम के लिए तैयारी कर रहे हैं. एजुकेश जरूरी है लेकिन स्वास्थ्य के बदले नहीं.'
I don’t think exams should be held in such a situation. Please take into account the mental and physical health of millions of students across India, who’ve been preparing, stopping prep & restarting again for these exams. Yes education is important but not at the cost of health.
— ARMAAN MALIK (@ArmaanMalik22) April 12, 2021
This time the Board exams are not for the students but for the authorities.
— sonu sood (@SonuSood) April 12, 2021
They cancel the exams : They pass.
They conduct the exams : They fail. #cancelboardexams2021
Life is precious.
ऐसा ही बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी कहा था. रवीना ने ट्वीट किया था, 'बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर रहे लोगों के लिए ये बहुत तनाव वाला समय है. छात्रों के साथ ये सीनियर सिटीजन, पैरेंट्स के स्वास्थ्य से भी खिलवाड़ है.' सोनू सूद ने तो इसके विरोध में वीडियो तक जारी कर दिया था. सोनू ने कहा था कि हमें एग्जाम आयोजित करने से पहले दो बार सोचना चाहिए.
ये भी पढ़ें-
मम्मी-पापा की फिल्में बड़े चाव से देखती हैं Aishwarya rai की लाडली Aaradhya Bachchan