महाराष्ट्र: फिल्मों और टीवी की शूटिंग में हिस्सा लेने वालों की हर 15 दिन में होगी कोरोना जांच
एबीपी न्यूज़ को मिली है कि फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के इसी गाइडलाइंस के तहत इंडस्ट्री से जुड़े तकरीबन 15 हजार लोगों के RT-PCR टेस्ट कराए गए हैं जिसमें से 9 हजार लोगों की कोरोना रिपोर्ट्स आ गई है.
कोविड-19 की नई लहर के बीच हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना की नई गाइडलाइंस जारी करते हुए फिल्मों व टीवी सीरियलों की शूटिंग में हिस्सा लेनेवालों के लिए हर 15 दिन में RT-PCR टेस्ट को अनिवार्य कर करने का फैसला किया था. अब फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के इसी गाइडलाइंस के तहत इंडस्ट्री से जुड़े तकरीबन 15 हजार लोगों के RT-PCR टेस्ट कराए जाने और 9 हजार लोगों की कोरोना रिपोर्ट्स आ जाने की जानकारी एबीपी न्यूज़ को मिली है.
इंडियन फिल्म एंड टीवी प्रोड्यूसर्स काउंसिल (IFTPC) के अध्यक्ष जे. डी. मजीठिया ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कहा, 'हर 15 दिन में RT-PCR टेस्ट करने का निर्णय महाराष्ट्र सरकार की नई कोरोना गाइडलाइंस का हिस्सा है जिसके तहत अब तक अंदाजा 15 हजार लोगों के टेस्ट कराए जा चुके हैं. इनमें 9 हजार लोगों की टेस्ट रिपोर्ट्स आ गई है जिनके डाटा और नतीजों को IFTPC ने सरकार के साथ साझा किया है.'
जे. डी. मजीठिया ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि महाराष्ट्र सरकार के 15 दिनों से टेस्ट संबंधित गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन करते हुए आगे भी फिल्मों, टीवी और वेब शोज के निर्माण से जुड़े तमाम लोगों के टेस्ट करवाए जाते रहेंगे और कोरोना पॉजिटिव आनेवाले लोगों को उनके ठीक होने तक दूर रखा जाएगा.'
महाराष्ट्र में वीकेंड लॉकडाउन-
जे. डी. मजीठिया ने कहा, 'हमने सरकार को सामने से ऑफर दिया है कि अगर वे चाहें तो इंडस्ट्री शूटिंग, प्री-प्रोडक्शन और पोस्ट प्रोडक्शन से जुड़े तमाम लोगों के टेस्ट 15 दिन की बजाय 7 दिन में भी कराने के लिए तैयार है.'
जे. डी. ने बताया कि कोरोना से संबंधित दिशा-निर्देशों का पालन करना सभी की जिम्मेदारी है और इसे लेकर सिर्फ सरकार से तमाम तरह की उम्मीदें लगाना सही नहीं होगा. जे.डी कहते हैं कि फिल्मों, टीवी और वेब शोज की शूटिंग को लेकर तमाम तरह के एहतियात बरतने को लेकर निर्माता और तमाम प्रोडक्शन हाउस पूरी तरह से संजीदा हैं और कोरोना के गहराते संकट के बीच सभी नियमों का कड़ाई से पालन किया जाएगा.
उल्लेखनीय है महाराष्ट्र सरकार की नई गाइडलाइंस के मुताबिक वीकेंड लॉकडाउन के तहत शनिवार और रविवार को शूटिंग नहीं हो रही है. इसके अलावा, सरकार ने फिल्म और टीवी इंडस्ट्री को डांस से जुड़े और शूटिंग के दौरान फिलहाल ऐसे सीन्स को फिल्माने के लिए मना किया है जहां पर बड़े पैमाने पर लोगों की जरूरत पड़ती है.
ये भी पढ़ें-
अंकिता लोखंडे ने विक्की जैन के साथ सेलिब्रेट किया तीन साल पुराना रिश्ता, शेयर किया स्पेशल वीडियो
हेमा मालिनी की छवि हैं बेटी ईशा देओल, वेडिंग फंक्शन की ये तस्वीरें है गवाह