संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर ने पुराने दिनों को किया याद, 'मिस इंडिया' का वीडियो किया शेयर
महीप कपूर ने अपने दिनों को याद करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. इसमें महीप के साथ मंच पर नम्रता शिरोडकर और पूजा बत्रा नजर आ रही हैं. इस साल नम्रता विजेता बनी थीं.
![संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर ने पुराने दिनों को किया याद, 'मिस इंडिया' का वीडियो किया शेयर maheep kapoor 1993 miss india viral video namrata shirodkar malaika arora संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर ने पुराने दिनों को किया याद, 'मिस इंडिया' का वीडियो किया शेयर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/04/01190755/Capture.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जूलरी डिजाइनर महीप कपूर अपने अलग अंदाज के लिए अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती हैं. इस बार महीप ने एक पुराना वीडियो शेयर किया है जो उनके फैन्स को काफी पसंद आ रहा है. ये वीडिया साल 1993 मिस इंडिया के दौरान का है. महीप इसमें फाइनलिस्ट थीं.
महीप ने सवाल-जवाब राउंड की क्लिप शेयर की है. इसी साल नम्रता शिरोडकर ने मिस इंडिया जीता था और पूजा बत्रा को तीसरा स्थान मिला था. महीप कपूर से इसमें सवाल पूछा गया था, 'अगर लाइव फैशन शो, आपको रैंप पर रेंगने वाले जंतु दिख जाएं तो आप क्या करोगे? इस पर उन्होंने जवाब दिया था, 'मैं उससे बचूंगी और आगे चलूंगी.' महीप कपूर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'मिस इंडिया 1993 फाइनलिस्ट. लंबे समय पहले.'
कमेंट सेक्शन में मिस इंडिया 1993 विनर नम्रता शिरोडकर ने जवाब दिया, 'हम दोनों ने एक मंच साझा किया.' महीप की दोस्त और एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने कहा, 'तुम अभी भी ऐसे ही करती हो और चलती रहो.'
View this post on Instagram
इसी दौरान नम्रता शिरोडकर से पूछा गया, 'अगर आप एक दिन सुबह उठेंगे और अपने बेड पर ड्रैकुला पाएंगी तो क्या करेंगी?' उन्होंने जवाब दिया, 'खैर, मैं वास्तव में भयभीत हो जाउंगी लेकिन मैं उससे दोस्ती कर लूंगी.'
महीप ने एक्टर संजय कपूर से शादी कर ली थी, और हाल ही में नेटफ्लिक्स की सीरीज The Fabulous Lives of Bollywood Wives में नजर आई थीं. शो चार-स्टार्स की पत्नी पर आधारित थी. इसमें भावना पांडेय, नीलम कोठारी, सीमा खान और महीप नजर आई थीं.
ये भी पढ़ें-
सना खान को मिला सरप्राइज गिफ्ट, पति अनस सैयद ने बुर्ज खलीफा में पिलाई 'गोल्ड-प्लेटेड कॉफी'
ऋचा चड्ढा ने शाहरुख से किया प्यार का इजहार, बॉयफ्रेंड अली बोले- घर वापस आइए
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)