सोशल मीडिया पर बॉलीवुड और साउथ स्टार्स का दबदबा देखने को मिलता है. इंस्टाग्राम खोलते ही इन स्टार्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर हर तरफ देखने को मिलती हैं. इनके फैंस इन पर पर दिल लुटा कर प्यार करते हैं और इनकी खुशनुमा तस्वीरों को शेयर कर दुनिया के सामने इनके हर पहलू को दर्शाते हैं. आज एक ऐसे ही एक्टर की बचपन की तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया के गलियारों में वायरल हो रही है. इन्हें इन तस्वीरों में पहचान पाना आसान नहीं. ऐसे में हमने सोचा क्यों न आपके साथ एक गेम खेला जाए जिसमें आपको इस एक्टर की बचपन की तस्वीर देखकर इनका नाम पहचानना है. अगर आप पहचान पाते हैं तो बहुत ही बढ़िया और अगर नहीं हम आपको हिंट देंगे जिसके बाद यकीनन आप इस एक्टर का नाम पहचान जाएंगे.
फोटो में खिलखिलाती हंसी दिखाता हुआ यह बच्चा साउथ इंडस्ट्री का सुपरस्टार है. इनकी मिलियन डॉलर स्माइल लाखों दिलों पर राज करती है. इन्हें साउथ का फैमिली मैन भी कहा जाता है. 40 साल की उम्र में यह दो बच्चों के पिता हैं. लेकिन इन्हें देख कोई भी इनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता.
चलो आपको और परेशान न करते हुए आपको बता देते हैं इस एक्टर का नाम. बता दें, फोटो में दिख रहा यह बच्चा कोई और नहीं बल्कि साउथ सिनेमा के सुपरस्टार महेश बाबू हैं. जी हां महेश बाबू को साउथ सिनेमा का फैमिली मैन कहा जाता है. वह अपने बच्चों और बीवी से बेपनाह प्यार करते हैं. आज महेश बाबू की तस्वीरें वायरल हुई तो हमने सोचा क्यों ना आपको उनके बचपन के दीदार करवा दिए जाएं.
महेश बाबू ने अपने करियर की शुरुआत बेहद कम उम्र में की थी. 4 साल की उम्र में वह फिल्म नीडा में नजर आए थे. लाखों लड़कियां महेश बाबू पर अपनी जान छिड़कती दिखती हैं. लेकिन महेश बाबू का दिल तो एक्ट्रेस नम्रता शिरोड़कर ने चुराया हुआ है, जो उनके बच्चों की मां भी हैं.