Mahesh Babu ने पहली बार बयां किया प्रीमैच्योर बेटा पैदा होने का दर्द, 'वो मेरी हथेली जितना छोटा था'
Mahesh Babu Son Gautham : साउथ सिनेमा के जानेमाने एक्टर मेहश बाबू ने पहली बार अपने बेटे के पैदा होने के बारे में खुलकर बात की है.सालों बाद एक्टर ने अपने दर्द को बयां किया है.
Mahesh Babu On His Son : साउथ सिनेमा के जानेमाने एक्टर मेहश बाबू ने पहली बार अपने बेटे के पैदा होने के बारे में खुलकर बात की है.सालों बाद एक्टर ने अपने उस दर्द को बयां किया है जो उन्होंने अपने बेटे गौतम के पैदा होने के वक्त महसूस किया था. ऐसा नहीं था कि वो गौतम की पैदाइश से खुश नहीं थे, लेकिन गौतम जिस हालत में पैदा हुए थे वो देखकर एक्टर दिल टूट गया था और उसी दिन एक्टर ने सोच लिया कि अब वो ज़रूरतमंद बच्चों की हार्ट सर्जरी में उनकी मदद करेंगे.
हाल ही में महेश बाबू जल्द ही टॉक शो 'अनस्टॉपेबल' में नज़र आएंगे जिसका टेलीकास्ट 4 फरवरी को किया जाएगा, लेकिन इसका प्रोमो जारी कर दिया गया है.शो में एक्टर ने बताया, 'गौतम की डिलीवरी तय समय से पहले ही हो गई थी. उसका जन्म 6 हफ्ते पहले (प्रीमच्योर) ही हो गया था. जब पहली बार मैंने उसे उठाया तो वो मेरी हथेली जितना बड़ा था. अब गौतम 6 फीट लंबा है. हमारे पास पैसे थो हम गौतम का ख्याल रख पाए, लेकिन उनका क्या जो ये सब अफोर्ड नहीं कर सकते. मैं हमेशा से बच्चों के लिए कुछ करना चाहता था. इस तरह मेरे मन में बच्चों के लिए करने की सोच पैदा हुई'. आपको बता दें कि महेश बाबू अब तक 1000 से ज्यादा बच्चों की हार्ट सर्च का खर्चा उठा चुके हैं.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि महेश बाबू और बॉलीवुड एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर की शादी 2005 हुई थी और एक साल बाद ही यानी साल 2006 में दोनों पैरेंट्स बन गए. वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में एक्टर तेगुलु फिल्म Sarileru Neekevvaru में नज़र आए हैं. जल्द एक्टर एक और तेलुगु फिल्म Sarkaru Vaari Paata में नज़र आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें : Naseeruddin Shah On His father : 'मुझे ताउम्र अफसोस रहेगा कि मैं और वालिद साहब अपने रिश्ते सुधार नहीं पाए'