फिल्म Ramayan में Deepika Padukone के अपोजिट राम के किरदार में दिख सकते हैं Mahesh Babu!
निर्माता मधु मंटेना (Madhu Mantena) 'रामायण' (Ramayan) पर काफी बड़ी फिल्म बना रहे हैं. रामायण में भगवान राम के किरदार की बात करें तो उसके लिए मेकर्स ने साउथ सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) से बात की है.
मधु मंटेना की फिल्म रामायण 3 डी काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मधु मेंटाना की ये फिल्म अब तक की सबसे बड़े बजट की फिल्म मानी जा रही है. इस फिल्म के 300 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है. वहीं फिल्म में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) रावण की भूमिका निभा रहे हैं और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) सीता का किरदार निभाते हुए नज़र आएंगी. लेकिन हर कोई ये सोच रहा था कि इस फिल्म में राम का किरदार कौन सा एक्टर निभाते हुए दिखाई देगा.
मधु मंतेना को अब अपनी फिल्म के लिए आखिरकार राम मिल गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार निर्माता भगवान राम के किरदार को निभाने के लिए महेश बाबू को लेना चाहते हैं. फिल्म की टीम किसी ऐसे एक्टर की तलाश कर रही थी जो किरदार को बेहद करीब से निभा सके.
शुरुआत में प्रभास को इस किरदार के लिए संपर्क किया गया था, लेकिन अभी इस फिल्म की मेकिंग में काफी वक्त है इसलिए उन्होंने ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष साइन कर ली. इस फिल्म की स्क्रिप्ट महेश बाबू को बहुत पसंद आई है हालांकि, उन्होंने इसके लिए अभी हां नहीं की है.