अभिनेत्री लवीना के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंचे महेश भट्ट, एक करोड़ रुपये का मानहानि वाद दायर किया
अभिनेत्री लवीना लोध ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने दावा किया था कि उनका विवाह महेश भट्ट के भांजे सुमित सभरवाल से हुआ है. महेश भट्ट और उनके भाई मुकेश भट्ट ने बम्बई उच्च न्यायालय में एक मानहानि वाद दायर किया है.
![अभिनेत्री लवीना के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंचे महेश भट्ट, एक करोड़ रुपये का मानहानि वाद दायर किया Mahesh Bhatt approaches High Court against actress Mahesh Bhatt filed defamation suit of Rs one crore अभिनेत्री लवीना के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंचे महेश भट्ट, एक करोड़ रुपये का मानहानि वाद दायर किया](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/26235426/bhatt.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: फिल्म निर्माता महेश भट्ट और उनके भाई मुकेश भट्ट ने अभिनेत्री लवीना लोध के खिलाफ मानहानिकारक और झूठे आरोप लगाने के लिए सोमवार को बम्बई उच्च न्यायालय में एक मानहानि वाद दायर किया. भट्ट भाइयों ने लोध से एक करोड़ रुपये का हर्जाना भी मांगा है और भविष्य में उन्हें इसक तरह के झूठे दावे करने से रोकने को लेकर आदेश दिये जाने का अनुरोध किया है.
जवाब दाखिल करने का निर्देश अर्जी शीध्र सुनवायी के लिए सोमवार को न्यायमूर्ति ए के मेनन की एकल पीठ के समक्ष सुचीबद्ध हुई. पीठ ने इस पर सुनवायी की और लोध से इस पर एक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया. एकल पीठ ने मामले की सुनवायी तीन सप्ताह बाद करना तय किया.
सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो लोध के वकील ने अदालत को भरोसा दिया कि वह वादी (महेश और मुकेश भट्ट) के खिलाफ ऐसा कोई बयान प्रकाशित नहीं करेंगी या नहीं देंगी. लोध ने गत सप्ताह एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने दावा किया था कि उनका विवाह महेश भट्ट के भांजे सुमित सभरवाल से हुआ है.
कानूनी नोटिस भेजा लोध ने वीडियो में आरोप लगाया कि सभरवाल मादक पदार्थ और मानव तस्करी के अवैध व्यापार में लिप्त हैं. लोध ने यह भी आरोप लगाया कि यह व्यापार महेश भट्ट संचालित करते हैं. वीडियो पोस्ट किए जाने के बाद, महेश भट्ट ने अपने वकील अमीत नाइक के माध्यम से लोध को एक कानूनी नोटिस भेजा और उन्हें इस तरह के झूठे बयान देना बंद करने के लिए कहा.
एक करोड़ रुपये का हर्जाना सोमवार को, भट्ट भाइयों ने बम्बई उच्च न्यायालय में एक वाद दायर किया जिसमें लोध को उनके खिलाफ कोई भी मानहानिकारक और अपमानजनक टिप्पणी करने, प्रकाशित करने और प्रसारित करने से रोकने का अनुरोध किया गया. वाद में कहा गया है कि, ''विभिन्न प्रकार के अपमानजनक, गलत और झूठे आरोपों और बयानों के लिए वाद में प्रतिवादी (लोध) से एक करोड़ रुपये का हर्जाना भी मांगा गया है.''
वीडियो हटा लें इसमें लोध को यह निर्देश देने का भी अनुरोध किया गया है वह अपना वीडियो हटा लें. वाद में दावा किया गया है कि सभरवाल का भट्ट भाइयों से कोई सीधा संबंध नहीं है और वह ''अर्जीकर्ताओं की बहन के पति के भाई के पुत्र हैं.'' वाद में यह भी कहा गया है कि लोध ने अपने पति से तलाक के मामले में मनमाफिक समझौते के इरादे से महेश और मुकेश भट्ट के खिलाफ झूठे आरोप लगाए हैं, जो प्रसिद्ध व्यक्ति हैं.
यह भी पढ़ें:
आगरा: ताजमहल में हिंदूवादी संगठन के युवकों ने फहराया भगवा झंडा, किया शिव चालीसा का पाठ
सीतापुर: तेंदुए के हमले से गांव वालों में दहशत, वन विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)