Alia Bhatt नहीं, तो कौन है Mahesh bhatt की फेवरेट बेटी, जानिए डायरेक्टर ने क्या दिया जवाब?
मशहूर फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट कुछ समय पहले अपनी बेटी आलिया भट्ट के साथ एक शो में पहुंचे थे. इस दौरान फिल्ममेकर से एक सवाल पूछा गया कि आपको अपनी बेटियों (पूजा, आलिया और शाहीन) में सबसे ज्यादा प्रिय कौन है? जानिए उन्होंने क्या जवाब दिया.
![Alia Bhatt नहीं, तो कौन है Mahesh bhatt की फेवरेट बेटी, जानिए डायरेक्टर ने क्या दिया जवाब? mahesh bhatt reveals the name of his favourite daughter, and she is not alia bhatt Alia Bhatt नहीं, तो कौन है Mahesh bhatt की फेवरेट बेटी, जानिए डायरेक्टर ने क्या दिया जवाब?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/06/b420d1bc93cc04a40e4c91f0e1daae1c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
फिल्ममेकर महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) का नाम लेते ही दो बातें सबसे पहले दिमाग में आती हैं, पहली उनकी बनाई ज़बरदस्त फ़िल्में और दूसरी उनकी बिंदास छवि. आज के इस आर्टिकल में हम आपको महेश भट्ट से जुड़ा एक ऐसा ही वाक्या बताएंगे. दरअसल, महेश भट्ट कुछ समय पहले अपनी बेटी आलिया भट्ट के साथ एक शो में पहुंचे थे. इस दौरान फिल्ममेकर से एक सवाल पूछा गया कि आपको अपने बेटियों (पूजा, आलिया और शाहीन) में सबसे ज्यादा प्रिय कौन है?
अमूमन ऐसे सवालों पर पेरेंट्स यही कहते हैं कि उनके लिए सब बच्चे प्रिय हैं. हालांकि, महेश भट्ट और लोगों से अलग निकले. उन्होंने इस सवाल के जवाब में झट से कह दिया कि मुझे अपनी बड़ी बेटी पूजा भट्ट बहुत प्यारी है. आपको बता दें कि यह बात महेश भट्ट ने ना सिर्फ आलिया भट्ट के सामने कही बल्कि उनकी आंखों में आंखें डालकर कही. दरअसल, पूजा भट्ट और राहुल भट्ट, महेश भट्ट की किरण भट्ट से हुई पहली शादी से पैदा हुए बच्चे हैं.
वहीं, आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट (शाहीन बड़ी हैं और आलिया छोटी) महेश भट्ट की सोनी राजदान से हुई दूसरी शादी से हुईं थीं. इस इंटरव्यू के दौरान आलिया ने यह भी बताया कि उन्हें अपने पिता की दो शादी वाली बात एकदम नॉर्मल लगती है और वो अक्सर घर में इस बारे में बात भी करती हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)