Mahhi Vij ने अपने पति Jay Bhanushali को किया किया ब्लॉक, ये है खास वजह
Mahhi Vij Blocks Jay Bhanushali: माही विज ने अपने पति जय भानुशाली को एक फोटो शेयर करने के लिए ब्लॉक कर दिया, जिसमें उन्हें लगता है कि वो अच्छी नहीं लग रही हैं.
Jay Bhanushali Photo: जय भानुशाली (Jay Bhanushali) और माही विज (Mahhi Vij) टेलीविजन इंडस्ट्री के सबसे प्यारे कपल में से एक हैं. ये कपल कभी भी लाइमलाइट चुराने से नहीं चूकते. हाल ही में जय (Jay Bhanushali Photo) और माही विज (Mahhi Vij Blocks Hubby) के बीच एक बात को लेकर बहस हो गई थी. जय ने माही की एक फोटो साझा की जिसमें उन्हें लगता है कि वो अच्छी नहीं लग रही हैं. इसके लिए माही ने जय भानुशाली को ब्लॉक कर दिया, अब जय फैन्स से अनुरोध कर रहे है कि माही को कहा जाए की वो उन्हें अनब्लॉक कर कर दे.
जय ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक मज़ेदार वीडियो साझा किया, वीडियो में माही जय से नाराज थीं. वीडियो में जय ने कहा, 'मैंने एक फोटो पोस्ट की है और मेरी पत्नी ने मुझे ब्लॉक कर दिया है. कृपया लोग मुझे अनब्लॉक करने के लिए उन्हें मेसेज करें. ये क्या बकवास चल रही है? कृपया उनसे पूछें.’ जय भानुशाली ने अपनी पत्नी और बेटी के साथ एक खूबसूरत फैमली फोटो भी साझा की. फोटो को शेयर करने के साथ उन्होंने लिखा, 'फैमिली' हालांकि माही को ये क्लिक पसंद नहीं आई क्योंकि उन्हें लगा कि इस फोटो में वो अच्छी नहीं दिख रही हैं.' इस फोटो को शेयर करने पर एक्ट्रेस अपने पति से नाराज हो गईं.
View this post on Instagram
माही ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी और फिर उसके बाद साल 2006 में उन्हें टीवी की दुनिया में कदम रखा. पहला टीवी शो था 'अकेला', जिसमें वह अकेली लीड रोल में थीं. मुंबई आने के बाद माही विज ने अपने करियर में काफी संघर्ष किया. एक समय ऐसा आ गया था कि उनके पास घर का किराया देने के लिए पैसे भी नहीं होते थे. लेकिन उन्होंने अपने करियर को बनाने में कभी हिम्मत नहीं हारी और PY प्रॉजेक्ट हाथ लगा तो जैसे किस्मत ही खुल गई.
Jay Bhanushali और Mahhi Vij ने बीच पर मनाया बेटी Tara का दूसरा जन्मदिन
Jay Bhanushali- Mahhi Vij ने अपने घर को बहुत सुंदर सजाया है, देखें उनके घर की Inside Photos