Mahhi Vij को मिली रेप की धमकी, मुंबई पुलिस से मांगी मदद
Mahhi Vij Received Rape Threats : एक्ट्रेस माही विज ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो जारी किया है जिसके साथ एक्ट्रेस ने बताया कि एक शख्स ने उन्हें रेप करने की धमकी दी है.
Mahhi Vij Received Rape Threats : टीवी एक्टर जय भानुषाली की पत्नी और एक्ट्रेस माही विज ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो जारी किया है जिमसें उन्होंने बताया है कि एक शख्स ने ना सिर्फ उनकी कार में टक्कर मारी बल्कि उनके साथ गाली गलौच कर बलात्कार करने की धमकी भी दी. माही ने इस पूरी घटना के बारे में खुलकर ट्विटर पर बताया है साथ ही मुंबई पुलिस से मदद भी मांगी है.
माही ने अपने वीडियो में उस शख्स की कार की नंबर प्लेट भी शेयर की है ताकी पुलिस उस शख्स तक आसानी से पहुंच सके. वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'इस शख्स ने मेरी कार में टक्कर मारी, गालियां दीं और फिर रेप की धमकी दी. उसकी वाइफ को गुस्सा आ गया. मुंबई पुलिस मुझे इस शख्स को ढूंढने में मेरी मदद करे जिसने हमे धमकी दी है'.
माही विज के ट्वीट पर मुंबई पुलिस ने तुरंत ट्वीट किया और कहा कि वो अपने नज़दीकी पुलिस स्टेशन में जाकर शिकायत दर्ज करवाएं. मुंबई पुलिस के इस ट्वीट पर जवाब देते हुए माही ने बताया कि वो वर्ली पुलिस स्टेशन गई थीं और उन्होंने कहा कि वो उसे कॉल करेंगे.
I visited Worli station they said they wil val@him https://t.co/zfpnCXdG6z
— Mahhi vij (@VijMahhi) May 7, 2022
माही विज के ट्वीट पर काजल जैन नाम की एक यूजर ने ट्वीट कर कहा कि वो इसे बिल्कुल बर्दाश्त ना करें. इस मुद्दे पर बात करें. जिस पर माही ने रिप्लाई कर बताया कि जिस वक्त ये घटना हुई उस वक्त उनकी बेट तारा भी उनके साथ थीं और उन्हें तारा के लिए बहुत डर लग रहा था. माही के ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं.
Seriously tara was in the car I was scared for her https://t.co/QqXeBP65Me
— Mahhi vij (@VijMahhi) May 8, 2022