कनिका कपूर मामले में माहिका शर्मा ने यूपी सरकार से की मांग, होटल स्टाफ की भी हो जांच
कनिका कपूर केस को लेकर अभिनेत्री ने यूपी सरकार से आग्रह किया है कि आयोजन के दौरान होटल में उपस्थित स्टाफ लिस्ट और वहां मौजूद कर्मचारियों की भी कोरोना वायरल की जांच कराएं.
अपने बयानों के चलते अक्सर खबरों में रहने वाली अभिनेत्री माहिक शर्मा ने अपने हालिया बयान में यूपी सरकार का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की है. कनिका कपूर केस को लेकर अभिनेत्री ने यूपी सरकार से आग्रह किया है कि आयोजन के दौरान होटल में उपस्थित स्टाफ लिस्ट और वहां मौजूद कर्मचारियों की भी कोरोना वायरल की जांच कराएं.
अपने बयान में माहिका शर्मा ने कहा, "मुझे लगता है कि हम सभी कोरोनो वायरस के बारे में चिंतित हैं. लेकिन ट्रोल करने और दूसरों को दोषी ठहराने के बजाय हमें इलाज और सावधानियों के प्रति सोचने की आवश्यकता है. कनिका कपूर की पार्टी में मौजूद प्रसिद्ध गेस्ट खुद को आइसोलेट तो कर सकते हैं, लेकिन क्या हमें होटल के कर्मचारियों और वहां मौजूद स्टाफ के बारे में नहीं सोचना चाहिए. मैं यूपी सरकार से आग्रह करती हूं कि वे इस पर जांच शुरू करें."
माहिका ने कहा कि हमें पहले सिंगर की ठीक हो जाने की दुवा करनी चाहिए, बात में हम उनके दोष के बारे में चर्चा कर सकते हैं. उन्होंने कहा, ''इस वक्त उन्हें (कनिका) हमारी दुवाओं की जरुरत है. हम इंसान हैं और इंसान से ही गलतियां होती हैं. मैं जानती हूं कि कुछ गलतियों को बख्शा नहीं सकता, लेकिन हमें दया और मानवता दिखाने की भी जरूरत है.''
सिंगर कनिका कपूर कोरोना वायरस के संंक्रमण से ग्रसित हैं. लंदन से लौटीं कनिका ने लखनऊ में पार्टी को अटेंड किया था और एक पांच सितारा होटल में भी ठहरी थीं. जिस पार्टी में उन्होंने सिरकत की उसमें कई नामचीन हस्तियों ने भी हिस्सा लिया था. कनिका लखनऊ के अलावा कानपुर भी गई थीं.
कनिका कपूर की पार्टी में शामिल हुए कांग्रेस नेता जीतिन प्रसाद और उनकी पत्नी नेहा प्रसाद कोरोना वायरस टेस्ट में नेगेटिव पाया गए हैं. वहीं कानपुर में कनिका कपूर के मामा के परिवार में सभी 11 लोगों के कोरोना टेस्ट भी नेगेटिव आए हैं.
दो दिन अपने रिश्तेदारों के यहां कानपुर में भी रहीं थी कनिका कपूर
कनिका कपूर दो दिनों तक कानपुर में अपने रिश्तेदार के घर रही थीं. यहां उनकी मुलाक़ात 68 लोगों से हुई थी. इनमें से 23 लोगों को आइसोलेट कर दिया गया है. 19 लोगों के सैंपल कोरोना वायरस टेस्ट के लिए भेजे गए थे.
कोरोना वायरस से संक्रमित होने के जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी दी. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में जाहिर किया है कि वह दो-चार दिनों से फ्लू और बुखार से पीड़ित हैं. जब उन्होंने कोरोना वायरस का टेस्ट कराया तो वह कोविड-19 बीमारी से पीड़ित पाई गईं.