अभिनेत्री महिका शर्मा ने कोरियोग्राफर सरोज खान के निधन पर दुख जाहिर करते हुए उनसे जुड़ी खूबसूरत याद सभी के साथ शेयर की. महिका शर्मा ने बताया कि जब वो यूके में थी तो सरोज खान ने उन्हें हाल चाल जानने के लिए कॉन्ट्रैक्ट किया था. ऐसे में महिका को सरोज खान के निधन से काफी धक्का लगा है.


सरोज खान के बारे में बता करते हुए महिका शर्मा कहती हैं, "मैं सरोज मैम का कॉल देखकर हैरान हो गई थी. उन्होंने मुझसे मेरा हाल चाल जाना और साथ ही ध्यान रखने के लिए भी कहा. इसके कुछ दिन बाद जब मैंने उनकी खराब सेहत और अस्पताल में भर्ती होने के बारे में जाना तो मैंने उन्हें संपर्क करने की कोशिश की जो नहीं हो पाया. और फिर जब न्यूज़ से मुझे पता चला कि वो ठीक हो गई हैं तो मैंने ऊपर वाले का शुक्रिया अदा किया. वो इसके सफल होने के बाद भी बेहद दयालु थीं."





इसके साथ ही महिका शर्मा ने कहा, "ये मेरे लिए किस्मत की बात है कि उन्हें जानती हूं. मैंने उन्हें बताया था कि कैसे मैं स्कूल के दिनों में गुरू के तौर पर उनकी तस्वीर सामने रख कर डांस सीखा करती थी. उनके व्यवहार बेहद अच्छा था. वो भारतीय परंपराओ के बहुत मानती थी साथ ही प्यार भरे शब्दों से खूब डांस भी लगाती थीं. एक सबसे शानदार याद जो मुझे आज भी याद आती है... मैं 5 या 6 क्लास में थी तो जब वो सीटी मारी थीं नच बलिए में तब मैं खूब तालियां बजाया करती थी."


महिका सरोज खान के निधन से काफी दुखी हैं. वो कहती हैं, "मैं दिल टूट गया है.. उनकी जहग कोई दूसरा नहीं ले सकता.. वो हमेशा याद की जाएंगी."