नई दिल्ली: पूरा देश आज धूमधाम से बसंत पंचमी का त्योहार मना रहा है और विद्या की देवी सरस्वती की पूजा कर रहा है. इस मौके पर तमाम सेलिब्रिटी भी अपने अनुभव साझा कर रहे हैं. अक्सर अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाली टीवीअभिनेत्री माहिका शर्मा ने बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा को लेकर अपनी यादें साझा की हैं. माहिका ने  बचपन के दिनों को याद करते हुए बताया कि, जब मैं छोटी थी तो साल में कई ऐसे विशेष अवसर थे जिनका मैं बेसब्री से इंतजार करती थी. एक छात्रा के रूप में मुझे याद है कि मेरे सरस्वती पूजा कितनी खास हुआ करती थी, मुझे आज भी याद है कि ये वेलेंटाइन के दिन की तरह ही हुआ करता था सुबह जल्दी उठने के बाद, फिर हमारे बगीचे से फूलों की सुगंध, और उन सुंदर फूलों को देवी को अर्पित करके और घर पर प्रार्थना करती थी."


माहिका शर्मा ने अपने बचपन को याद करते हुए बताया कि, सरस्वती पूजा उनके शहर में वेलेंटाइन डे जैसा है. वो कहती है, "सरस्वती पूजा असम और कोलकाता में हमारे लिए वेलेंटाइन डे से कम नहीं था. मैंने दोनों स्थानों पर अपना बचपन बिताया है. और इस तरह के अनुभव रखने वाले लोग मेरी इस बात से ताल्लुक रखेंगे. हमारे लिए ये वो दिन है जब युवा दिलों को प्यार का जश्न मनाने का मुफ्त लाइसेंस मिलता था.


माहिका ने आगे कहा कि ये कहना गलत नहीं होगा कि, हम मां सरस्वती के चरणों में पुस्तकों को आत्मसमर्पण कर अफने दोस्तों के साथ घूमने जाते हैं. हम 'वसंत-पंचमी' के दिन सरस्वती पूजा मनाते हैं, जिसका अर्थ है वसंत उत्सव. इस दिन हम बसंत का स्वागत करते हैं जिसका अर्थ है प्यार. वर्ष के इस समय सर्दियों की ठंड कम हो जाती है और फूल खिलने लगते हैं. औऱ हवाओं में भी प्यार नजर आता है. खास बात ये है कि वैलेंटाइन डे भी  महीने में होता है. बसंत पंचमी के दिन हम  पीली साड़ी पहनते हैं. जो बहुत सुंदर लगती है."


बता दें कि माहिका शर्मा ने ‘ तू मेरे अगल बगल है ’और 'पुलिस फैक्ट्री’ जैसे कई बड़े शो में काम किया है.


ये भी पढ़ें-


Shahid Kapoor की पत्नी Mira ने अपनी खूबसूरती से फ्रेंड की शादी में लूट ली महफिल, देखें Stunning Look


सात फेरों के दौरान ही Dia Mirza ने साइन कर लिया Marriage Document, तस्वीरें आईं सामने