Mahima Chaudhary Daughter: बेहद क्यूट और खूबसूरत है महिमा चौधरी की बेटी Aryana Chaudhry, लेटेस्ट वीडियो ने जीता फैंस का दिल
Mahima Chaudhary Daughter Aryana Chaudhry: बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) की बेटी अर्याना चौधरी (Aryana Chaudhry) का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो बेहद क्यूट लग रही हैं.
![Mahima Chaudhary Daughter: बेहद क्यूट और खूबसूरत है महिमा चौधरी की बेटी Aryana Chaudhry, लेटेस्ट वीडियो ने जीता फैंस का दिल Mahima Chaudhary Daughter Aryana Chaudhry latest beautiful cute video watch here Mahima Chaudhary Daughter: बेहद क्यूट और खूबसूरत है महिमा चौधरी की बेटी Aryana Chaudhry, लेटेस्ट वीडियो ने जीता फैंस का दिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/30/dbdde2a7445dd084018e8436db4246f6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mahima Chaudhary Daughter Aryana Chaudhry Latest Video: बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) का नाम 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है. महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) मे शाहरुख खान (ShahRukh Khan), गोविंदा (Govinda), अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जैसे कई सुपरस्टार संग काम किया है. महिमा चौधरी कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं, जिनमें 'मुंबई गैंगस्टर', 'साया', 'धड़कन', 'बाघबान' और 'परदेस' जैसी हिट फिल्मों शामिल हैं, लेकिन आज हम महिमा नहीं बल्कि उनकी क्यूट बेटी की बात करने जा रही हैं.
दरअसल, महिमा चौधरी ने अपनी बेटी (Mahima Chaudhary daughter) का नाम अर्याना चौधरी (Aryana Chaudhry) रखा है, वह दिखने में बहुत क्यूट हैं. अर्याना की उम्र अभी महज 15 साल की है, लेकिन हाइट में देखने में अपनी मम्मी के बराबर हो गई हैं. महिमा चौधरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आएदिन अपनी नई-नई फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं.
View this post on Instagram
इस बीच महिमा ने एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपनी बेटी अर्याना संग पोज देती दिख रही हैं. इस वीडियो में महिमा चौधरी की बेटी अर्याना बेहद खूबसूरत और क्यूट लग रही हैं, वीडियों में महिमा की बेटी अर्याना ठीक उन्ही की तरह खूबसूरत लग रही है.
इस वीडियो को लेकर महिमा चौधरी की बेटी अर्याना लाइमलाइट में आ गई हैं. यह कोई पहली बार नहीं है जब उनका ये वीडियो सामने आया है. महिमा चौधरी बेटी अर्याना संग अक्सर फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. जो कि सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. महिमा के इस वीडियो को देख उनके फैन्स उनकी और बेटी अर्याना की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
Sidhu Moose Wala Death Update : लंबे समय से गैंगस्टर की रडार पर थे सिद्धू मूसेवाला? सामने आई ये वजह
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)