Mahima Chaudhary-Leander Paes Relationship: आपको परदेस गर्ल महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) याद हैं? पूर्व वीजे और बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी पिछले कुछ सालों से लाइमलाइट में नहीं थीं, लेकिन अब महिमा दोबारा एक्टिव हो चुकी हैं और वह जल्द ही कमबैक की तैयारी में हैं. आपको बता दें कि महिमा ने 1997 में फिल्म परदेस से बॉलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली थी लेकिन उनकी इसके बाद आई कुछ फ़िल्में फ्लॉप रहीं और महिमा का करियर उस मुकाम तक नहीं पहुंच पाया जितनी उम्मीद थी. इस बीच उनकी निजी ज़िंदगी जरूर चर्चा में आ गई थी, क्योंकि उनका नाम टेनिस स्टार लिएंडर पेस के साथ जुड़ने लगा था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों तकरीबन छह साल तक रिलेशनशिप में रहे थे. ऐसा माना जाने लगा था कि दोनों शादी कर अपने रिश्ते को नाम दे देंगे. लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ और दोनों का ब्रेकअप हो गया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक इंटरव्यू में महिमा ने ब्रेकअप के बाद लिएंडर पर धोखा देने के आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि लिएंडर भले ही अच्छे टेनिस खिलाड़ी हों, लेकिन वो अच्छे इंसान नहीं हैं. उन्होंने मेरे साथ फ़ेयर गेम नहीं खेला. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो महिमा के साथ रिलेशनशिप में रहते हुए लिएंडर संजय दत्त की पूर्व पत्नी रिया पिल्लई को डेट करने लगे थे. जब महिमा को इसकी खबर लगी तो उन्होंने लिएंडर से रिश्ता तोड़ लिया.
इस ब्रेकअप से उबरने में महिमा को कुछ साल लग गए और फिर उन्होंने आर्किटेक्ट बॉबी मुखर्जी से 2006 में शादी कर ली. शादी के बाद महिमा बेटी एरियाना की मां बनीं. लिएंडर से रिश्ता टूटने के बाद महिमा को एक और झटका तब लगा जब बॉबी मुखर्जी के साथ भी उनकी शादी नहीं टिक पाई. दोनों ने आपसी सहमति से 2013 में तलाक ले लिया था. तलाक के बाद बेटी एरियाना की कस्टडी महिमा को मिली जो सिंगल मदर के तौर पर अब अपनी बेटी की परवरिश कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: