Mahima Chaudhry Life Facts: एड फिल्मों से एक्टिंग करियर शुरू करने वाली महिमा इन दिनों कैंसर से जंग लड़ रही हैं. ये वही महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) हैं जिन्हें 3000 हजार लड़कियों को रिजेक्ट कर परदेस फिल्म में कास्ट किया गया. महिमा का शुरुआती सफर एक फैरीटेल की तरह रहा, लेकिन कभी बेडमिंटन प्लेयर से अफेयर, ब्रेकअप और शादी टूटने से ये कई बार विवादों में भी रहीं. महिमा ने मॉडलिंग करियर के लिए पढ़ाई अधूरी छोड़ी थी.

 

बॉम्बे पहुंचीं तो इन्हें कई एड में काम करने का मौका मिला. इन्होंने बतौर वीजे एक म्यूजिक चैनल में नौकरी की, जहां इनकी खूबसूरती से इंप्रेस होकर सुभाष घई ने इन्हें परदेस फिल्म ऑफर की. सुभाष घई (Subhash Ghai) परदेस फिल्म के लिए एक फ्रैश चेहरे की तलाश में थे. उन्होंने 3 हजार लड़कियों का ऑडिशन लिया था, लेकिन बात नहीं बनी. इनकी तलाश तब पूरी हुई जब उन्होंने वीजे महिमा को एक प्रोग्राम में देखा.



 

सुभाष घई ने तुरंत इन्हें फिल्म ऑफर कर दी और पहली ही फिल्म के लिए महिमा को बेस्ट डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला. दाग द फायर, धड़कन, कुरुक्षेत्र, दिल है तुम्हारा जैसी बेहतरीन फिल्मों में महिमा ने अपने बेहतरीन अभिनय से लोगों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी. महिमा का अफेयर बेडमिंटन प्लेयर लिएंडर पेस के साथ था, लेकिन रिया पिल्लई के आते ही दोनों का 6 साल पुराना रिश्ता टूट गया. ब्रेकअप के बाद महिमा ने साल 2006 में बिजनेसमैन बॉबी मुखर्जी (Bobby Mukherji) से शादी की.



 

खबरें आईं कि प्रेग्नेंट होने के कारण उन्होंने जल्दबाजी में शादी कर ली थी. दोनों की एक बेटी एरियाना हुई. कुछ ही सालों बाद महिमा की शादीशुदा जिंदगी में कड़वाहट बढ़ने लगी और दोनों ने 2013 में तलाक ले लिया. तलाक के बाद बेटी की कस्टडी महिमा को मिली. हाल ही में अनुपम खेर ने खुलासा किया है कि 48 सालों की महिमा ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हैं. आखिरी बार एक्ट्रेस 2016 की फिल्म डार्क चॉकलेट में नजर आई थीं. लेकिन अब जल्द ही एक्ट्रेस लास्ट सिग्नेचर से कमबैक करेंगी.