Leander Paes के साथ अफेयर से लेकर टूटी शादी तक, इतनी उतार-चढ़ाव भरी रही Mahima Chaudhry की लाइफ!
Mahima Chaudhry Personal Life: लिएंडर पेस से ब्रेकअप के बाद साल 2006 में महिमा ने कोलकाता बेस्ड एक आर्किटेक्ट बॉबी मुखर्जी से शादी कर ली थी.
![Leander Paes के साथ अफेयर से लेकर टूटी शादी तक, इतनी उतार-चढ़ाव भरी रही Mahima Chaudhry की लाइफ! Mahima Chaudhry life is full of ups and down know some interesting facts Leander Paes के साथ अफेयर से लेकर टूटी शादी तक, इतनी उतार-चढ़ाव भरी रही Mahima Chaudhry की लाइफ!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/24/1d6af628836f03c3de8bd45487516ccf1658645465_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mahima Chaudhry Life Facts: एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) पिछले दिनों में अपनी बीमारी के चलते चर्चाओं में आई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महिमा चौधरी को कैंसर है जिसका इलाज इन दिनों एक्ट्रेस करवा रहीं हैं. आपको बता दें कि फिल्म ‘परदेस’ (Pardes) से बॉलीवुड में एंट्री करने वालीं महिमा का करियर बॉलीवुड में कुछ ख़ास नहीं रहा था, साथ ही उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी उतार चढ़ाव भरी रही थी. ख़बरों की मानें तो शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) के अपोजिट फिल्मों में डेब्यू करने वालीं महिमा एक लंबे अरसे तक स्टार टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस (Leander Paes) के साथ सीरियस रिलेशन में रहीं थीं. हालांकि, इन दोनों का रिश्ता किसी अंजाम तक पहुंचता उससे पहले ही इनका ब्रेकअप हो गया था.
आपको बता दें कि लिएंडर पेस से ब्रेकअप के बाद साल 2006 में महिमा ने कोलकाता बेस्ड एक आर्किटेक्ट बॉबी मुखर्जी से शादी कर ली थी. शादी के ठीक एक साल बाद एक्ट्रेस ने 2007 में बेटी अर्याना को जन्म दिया था. हालांकि, महिमा की शादीशुदा ज़िन्दगी में भी जल्द दरार आ गई और एक्ट्रेस का बॉबी से तलाक हो गया था.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शादीशुदा ज़िन्दगी में महिमा इस कदर परेशान रहने लगी थीं कि एक्ट्रेस का दो-दो बार मिसकैरेज तक हो गया था. पति से चल रहे इस अलगाव के बारे में महिमा ने अपने पेरेंट्स को भी बताया था और बाद के दिनों में वे अपने पेरेंट्स के घर ही शिफ्ट हो गई थीं.
बताते चलें कि साल 2010 में पर्सनल लाइफ में चल रहे इन्हीं बड़े उतार-चढ़ावों के चलते महिमा को एक्टिंग तक से लंबा ब्रेक लेना पड़ा था. महिमा जल्द ही कैंसर से लड़ने के बाद फिल्मों में वापसी करने वाली हैं.
Manoj Kumar ने Dilip Kumar को देख बदल लिया था अपना नाम, लाल बहादुर शास्त्री के कहने पर बनाई थी फिल्म
Jeetendra की पत्नी बनने वाली थीं Hema Malini, ऐन मौके पर धर्मेंद्र ने इस तरह तुड़वा दी थी शादी!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)