Mahima Chaudhry Facts: महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) ने फिल्म परदेस (Pardes) से बॉलीवुड डेब्यू करने के बाद फैन्स के दिल में एक खास जगह बनाई थी. इसके बाद वह कुछ फिल्मों में दिखाई दीं लेकिन वो फ्लॉप साबित हुईं लेकिन महिमा का करियर उतना हिट नहीं हो पाया जितनी कि उम्मीद की जा रही थी. दरअसल, महिमा प्रोफेशनल लाइफ पर कम फोकस कर पाईं क्योंकि उनकी पर्सनल लाइफ काफी उतार-चढ़ाव भरी रही जिसकी वजह से 2010 में महिमा को एक्टिंग तक से ब्रेक लेना पड़ गया. महिमा सबसे पहले टेनिस स्टार लिएंडर पेस (Leander Paes) के साथ लॉन्ग रिलेशनशिप में थीं लेकिन फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया.
इसके बाद 2006 में महिमा ने एक कोलकाता बेस्ड आर्किटेक्ट से शादी कर अपना घर बसा लिया जिनका नाम बॉबी मुखर्जी था. इसके एक साल बाद 2007 में महिमा ने बेटी अर्याना को जन्म दिया. शादी के कुछ साल बाद बॉबी और महिमा की शादीशुदा ज़िंदगी में दरार आ गई. खराब रिश्तों के चलते महिमा का दो बार मिसकैरिज भी हुआ जिसके बाद उन्होंने बॉबी से तलाक ले लिया. हाल ही में एक इंटरव्यू में महिमा ने अपने तलाक और दो मिसकैरिज पर बात की है.
उन्होंने कहा,आप बेशक अपने परिवार को नहीं बताते हैं. आप अपने करीबियों को नहीं बताते हैं कि चलो ये एक समस्या है आप पीछे हट जाते हैं. फिर एक समस्या आती है, आप कुछ नहीं बताते और पीछे हट जाते हैं. फिर मेरा एक मिसकैरिज हुआ, फिर दूसरी बार भी ऐसा ही हुआ क्योंकि मैं खुश थी ही नहीं. फिर मैं अपनी बेटी अर्याना को अपनी मां के घर छोड़कर जाती, कोई भी इवेंट अटेंड करना होता तो मैं हमेशा यही करती. फिर वहीं दो दिन तक रुक जाती क्योंकि मुझे वहां सुकून मिलता था. फिर मैंने मां को सबकुछ बता दिया और उन्होंने मुझे पूरा सपोर्ट दिया.ये मेरे लिए बहुत मुश्किल समय था.मैं अपने पेरेंट्स के पास शिफ्ट हो गई. फिर मां की तबियत भी ख़राब हो गई. फिल्म दिल क्या करे की शूटिंग से लौटते वक्त महिमा का एक्सीडेंट हो गया था जिसके बाद उन्हें फिल्मों से ब्रेक तक लेना पड़ गया था.
ये भी पढ़ें: जब Leander Paes से मिले धोखे के बाद टूट गई थीं Mahima Chaudhary, पति से भी हो चुका तलाक