Mahima Chaudhry: लिएंडर पेस से ब्रेकअप के बाद टूट गई थीं महिमा चौधरी, कह दी थी ऐसी चौंकाने वाली बात!
Mahima Chaudhry Break Up: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महिमा और टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस (Leander Paes) एक समय सीरियस रिलेशन में थे.
![Mahima Chaudhry: लिएंडर पेस से ब्रेकअप के बाद टूट गई थीं महिमा चौधरी, कह दी थी ऐसी चौंकाने वाली बात! Mahima Chaudhry was in serious relationship with Leander Paes but they broke up Mahima Chaudhry: लिएंडर पेस से ब्रेकअप के बाद टूट गई थीं महिमा चौधरी, कह दी थी ऐसी चौंकाने वाली बात!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/10/f96ebe330094f6a6fb63b6661288afd5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mahima Chaudhry Leander Paes Break Up: हाल ही में एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) से जुड़ी बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है. 48 साल की एक्ट्रेस ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. इस बात का खुलासा तब हुआ जब अनुपम खेर (Anupam Kher) ने एक प्रोजेक्ट के सिलसिले में एक्ट्रेस को कॉल किया था. महिमा और अनुपम खेर का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें एक्ट्रेस काफी भावुक नज़र आ रही हैं. बहरहाल, आज हम आपको महिमा चौधरी की लव लाइफ के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने एक समय खासी सुर्खियां बटोरीं थीं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महिमा और टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस (Leander Paes) एक समय सीरियस रिलेशन में थे. सबकुछ ठीक भी चल रहा था लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ जिसने इनके रिश्ते को तार-तार कर दिया था.
असल में महिमा चौधरी के साथ सीरियस रिलेशन में होने के बावजूद लिएंडर पेस उन्हें चीट कर रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लिएंडर जब महिमा के साथ रिलेशन में थे ठीक उसी समय वे संजय दत्त की वाइफ रहीं रिया पिल्लई को भी डेट कर रहे थे. यह बात जब महिमा चौधरी को पता चली तब वे अंदर तक टूट गई थीं. कहते हैं महिमा ने इस बारे में बात करते हुए किसी इंटरव्यू में कहा था कि लिएंडर अच्छे खिलाड़ी ज़रूर हैं लेकिन वे एक अच्छे इंसान नहीं हैं. यही नहीं, महिमा के अनुसार, इस घटना के बाद वे बुरी तरह से दंग हो गई थीं.
आपको बता दें कि लिएंडर बाद में रिया पिल्लई (Rhea Pillai) के साथ अमेरिका चले गए थे, इनकी एक बेटी भी हुई लेकिन बाद में रिया ने लिएंडर पर घरेलू हिंसा के आरोप लगा दिए थे. इसके बाद लिएंडर और रिया की जोड़ी टूट गई थी.
ये भी पढ़ें:- Jeevan Death Anniversary: जब इस एक्टर को सरेआम महिला ने मारी थी चप्पल, जमकर दी थीं गालियां, ये थी चौंकाने वाली वजह!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)