Mahima Chaudhry ने खोली बॉलीवुड की पोल, काम देने से पहले पूछी जाती थी वर्जिनिटी
Mahima Chaudhry Revelation: बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने हाल ही में बॉलीवुड की पोल खोल कर रख दी है. महिमा ने बताया कि कैसे इंडस्ट्री में फिल्म देने से पहले एक्ट्रेस के साथ ट्रीट किया जाता है.
![Mahima Chaudhry ने खोली बॉलीवुड की पोल, काम देने से पहले पूछी जाती थी वर्जिनिटी Mahima Choudhary Revelation: Mahima Choudhary Talked About How Indian Film Industry Deal With Actress Mahima Chaudhry ने खोली बॉलीवुड की पोल, काम देने से पहले पूछी जाती थी वर्जिनिटी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/16/16acfaff37bd89b395d6c39228a823a6_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mahima Chaudhry Opened Up About Bollywood: महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) ने बॉलीवुड में परदेस (Pardes) फिल्म से कदम रखा था. लंबे समय से परदेस गर्ल बड़े पर्दे पर नजर नहीं आई है. हालांकि, वह सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर महिमा चौधरी का एक इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बताया है कि एक्ट्रेसस के लिए फिल्म इंडस्ट्री में अब कितना बदलाव आया है.
महिमा चौधरी के अनुसार अब एक्ट्रेसस को पहले के मुकाबले ज्यादा अच्छे रोल मिलते हैं और उन्हें फिल्म में अच्छा मौका भी दिया जाता है. महिमा चौधरी ने कहा अब एक्ट्रेस को अच्छे पैसे मिलते हैं, अच्छे ब्रांड्स भी मिल जाते हैं और पहले से ज्यादा ताकतवर पोजीशन्स पर भी हैं. इन सबके अलावा अब एक्ट्रेस पहले से ज्यादा लंबे समय तक काम कर सकती हैं.
वर्जिन एक्ट्रेस चाहिए
महिमा ने आगे बात करते हुए बॉलीवुड की पोल खोल डाली. उन्होंने कहा कि आपके रिलेशनशिप का असर पहले काम पर पड़ा करता था. अगर कोई एक्ट्रेस किसी को डेट कर रही होती थी तो लोग लिखते थे उन्हें सिर्फ वर्जिन एक्ट्रेस की तलाश है, जिसने किसी को किस तक ना किया हो. अगर किसी को कोई एक्ट्रेस डेट कर रही होती थी तो कहते.. ओह वो तो डेट कर रही है. अगर एक्ट्रेस ने शादी कर ली तो फिर भूल ही जाइए करियर को और अगर बच्चा हो गया फिर तो करियर बिल्कुल खत्म.
महिमा चौधरी ने इस मुद्दे पर बात करते हुए आगे कहा कि आज कल लोग एक्ट्रेस को अलग-अलग भूमिका में देखना पसंद करते हैं. पहले ऐसा कुछ भी नहीं होता था. एक्ट्रेस को अपनी पर्सनल लाइफ छिपानी पड़ती थी. महिमा ने बताया पहले अगर कोई एक्ट्रेस मां का रोल कर लेती थी तो उसे और कोई रोल जल्दी ऑफर नहीं किया जाता था. कई एक्टर्स भी पहले अपने रिलेशनशिप को छिपाया करते थे और जब उनकी फिल्म रिलीज हो जाती थी तो कई साल बाद पता चलता था वो मैरिड हैं.
ये भी पढ़ें...
Madhurima Tuli ने किया Vishal Aditya के साथ अपने ब्रेकअप को लेकर खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)