मेरे रंग में रंगने वाली: पहली फ़िल्म के 31 साल बाद भी Salman Khan और Bhagyashree की जोड़ी लगती है Superfit
फिल्म को दर्शकों का बहुत प्यार मिला. इस फिल्म के बाद सलमान की किस्मत चमक गई और वह भाईजान के रूप में आज भी दर्शकों के दिलों में जगह बनाए हुए हैं. वहीं, भाग्यश्री ने तो अपने फ़िल्मी करियर पर ज्यादा फोकस नहीं किया.
बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्म मैंने प्यार किया की रिलीज को 31 साल पूरे हो गए हैं.यह लीड स्टार के तौर पर सलमान खान की पहली फिल्म थी जबकि भाग्यश्री ने इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म के डायरेक्टर सूरज बड़जात्या थे जिन्होंने सलमान-भाग्यश्री की जोड़ी को ऐसी लव स्टोरी में दिखाया जिनके प्यार में उनका परिवार और अमीर-गरीब का स्टेटस आड़े आ जाता है.
फिल्म को दर्शकों का बहुत प्यार मिला. इस फिल्म के बाद सलमान की किस्मत चमक गई और वह भाईजान के रूप में आज भी दर्शकों के दिलों में जगह बनाए हुए हैं. वहीं, भाग्यश्री ने तो अपने फ़िल्मी करियर पर ज्यादा फोकस नहीं किया और शादी करके सेटल हो गईं. लेकिन इस फिल्म से मिले प्यार के कारण इस जोड़ी को आज भी बेहद याद किया जाता है.
दिलचस्प बात ये है कि फिल्म को 31 साल बीतने के बावजूद यह जोड़ी पहले से ज्यादा फिट और खूबसूरत नज़र आती है. सलमान ने जिम और एक्सरसाइज के बल पर बेहतरीन बॉडी बनाई है. वहीं भाग्यश्री भी योग और जिमिंग के जरिए सुपरहिट बनी हुई हैं.
वैसे आपको बता दें कि जब 'मैंने प्यार किया' के लिए कास्टिंग चल रही थी तब विंदु दारा सिंह, दीपक तिजोरी और पियूष मिश्रा ने भी ऑडिशन दिया था. सलमान तो ऑडिशन में ही रिजेक्ट कर दिए गए थे क्योंकि वह बेहद दुबले-पतले और छोटे से नजर आ रहे थे लेकिन जब उनका सेकंड ऑडिशन लिया गया तो उन्हें प्रेम के रोल के लिए कास्ट कर लिया गया.
वैसे एक और दिलचस्प किस्सा ये है कि 1989 में ये फिल्म भले ही ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी लेकिन इसके एक साल बाद तक सलमान के पास काम नहीं था. उनके पिता सलीम खान ने अखबार में इश्तेहार छपवाकर अपने बेटे की काबिलियत सबको बताई थी ताकि उसे ऑफर मिल सकें.