Maithili Thakur Unknown Facts: 25 जुलाई 2000 के दिन बिहार के मधुबनी जिले के छोटे से गांव बेनीपट्टी में जन्मी मैथिली ठाकुर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. बिहार की बेटी के नाम से मशहूर मैथिली ने महज चार साल की उम्र से ही सुरों का सफर शुरू कर दिया था. बर्थडे स्पेशल में हम आपको मैथिली की जिंदगी के चंद पन्नों से रूबरू करा रहे हैं. 


बचपन से मिली संगीत की घुट्टी


बता दें कि मैथिली को बचपन से ही संगीत के सुरों का साथ मिलने लगा था. दरअसल, उनके पिता पेशे से संगीत के टीचर हैं, जबकि मां भारती रमेश ठाकुर हाउसवाइफ हैं. मैथिली के दोनों भाई ऋषभ ठाकुर और अयाची ठाकुर भी संगीत में अच्छे-खासे जानकार हैं. 


दिल्ली से किया था ग्रैजुएशन


मैथिली ठाकुर की पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो उनकी शुरुआती पढ़ाई गांव में ही हुई थी. इसके बाद उनका पूरा परिवार दिल्ली आ गया तो मैथिली ने दिल्ली के बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल से स्कूलिंग पूरी की. इसके बाद उन्होंने दिल्ली के आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज से ग्रैजुएशन किया.


छह बार हार के बाद हासिल की कामयाबी


मैथिली भले ही आज की तारीख में शोहरत की बुलंदियों पर हैं, लेकिन अपने सफर में उन्हें छह बार हार का सामना करना पड़ा. दरअसल, साल 2011 के दौरान मैथिली ठाकुर ने पहली बार लिटिल चैंप्स में जगह बनाई, लेकिन वह शो का हिस्सा नहीं बन सकीं. इसके बाद उन्होंने छह और रियलिटी शो में ऑडिशन दिए, लेकिन बार-बार नाकामयाबी हाथ लगी. हालांकि, मैथिली ने हिम्मत नहीं हारी और साल 2021 के दौरान जीनियस सिंगिंग स्टार का खिताब जीता.


करोड़ों की मालकिन हैं मैथिली


संगीत की दुनिया में नाम कमाने के लिए किसी जमाने में संघर्ष करने वाली मैथिली आज करोड़ों की मालकिन हैं. उन्होंने साल 2018 के दौरान यूट्यूब चैनल शुरू किया था, जिस पर 3.77 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. सिर्फ यूट्यूब के जरिए मैथिली ठाकुर सालाना 50 लाख रुपये कमाती हैं. इसके अलावा वह कई ब्रैंड एंडोर्समेंट भी करती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैथिली ठाकुर की कुल संपत्ति एक करोड़ रुपये से ज्यादा है.


जब कैमरे के सामने आ गया था रेखा का 'असली चेहरा', लोगों का रिएक्शन देख आप हैरान रह जाएंगे....