एक्सप्लोरर
Advertisement
Mirzapur के तीसरे सीज़न को मिल गई हरी झंडी, कालीन भैया मरे या बचे, ये जल्द जान पाएंगे आप!
'मिर्ज़ापुर 2' महज 7 दिनों के अंदर किसी भी OTT प्लेटफार्म पर सर्वाधिक देखा जाने वाली सीरीज़ भी बन गई है. OTT प्लेटफॉर्म पर अब तक सर्वाधिक देखे जाने शो में 'सेक्रेड गेम्स','मिर्ज़ापुर', 'द फैमिली मैन' के साथ ही हाल ही में रिलीज हुई बायोग्राफिकल वेबसीरीज 'स्कैम 1992 : द हर्षद मेहता स्टोरी' शामिल हैं.
वेबसीरीज़ Mirzapur के सीज़न 2 को लोगों का ज़बरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिला है. सीज़न 2 देख चुके दर्शकों के बीच इस बात को लेकर खलबली मची हुई है कि मिर्ज़ापुर का सीजन 3 कब तक रिलीज होगा और कालीन भैया जो सीजन 2 में बुरी तरह घायल हैं, वह सीजन 3 में क्या करने वाले हैं.
फैंस की इसी बेसब्री का जवाब देते हुए 'मिर्ज़ापुर' के मेकर्स ने अब इस बहुतचर्चित शो के सीजन 3 को लाने का फैसला किया है. शो के प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी कहते हैं,''सीरीज़ को दर्शकों से मिले ज़बरदस्त प्यार और नए सीजन के रिलीज होते ही इसे लेकर सोशल मीडिया पर आए रिएक्शन को देख हम दिल से आभारी हैं''.
इस सीरीज़ को स्ट्रीम करने वाले ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो के मुताबिक़, लगभग 50% ऑडियंस ने यह सीरीज़ रिलीज के महज दो दिनों के अंदर ही देख ली थी. वहीं, 'मिर्ज़ापुर 2' महज 7 दिनों के अंदर किसी भी OTT प्लेटफार्म पर सर्वाधिक देखा जाने वाली सीरीज़ भी बन गई है.
OTT प्लेटफॉर्म पर अब तक सर्वाधिक देखे जाने शो में 'सेक्रेड गेम्स','मिर्ज़ापुर', 'द फैमिली मैन' के साथ ही हाल ही में रिलीज हुई बायोग्राफिकल वेबसीरीज 'स्कैम 1992 : द हर्षद मेहता स्टोरी' शामिल हैं.
'मिर्ज़ापुर' की कहानी की बात करें तो यह कहानी मिर्ज़ापुर के डॉन और कालीन व्यापारी ‘कालीन भैया’ (पंकज त्रिपाठी) की है. कालीन भईया की मर्ज़ी के बिना मिर्ज़ापुर में पत्ता तक नहीं हिलता है. कालीन भईया के सुपुत्र हैं ‘मुन्ना भईया’ (दिव्येंदु शर्मा) और यही सारे फसाद की जड़ हैं.वहीं, सीरीज़ में गुड्डू पंडित (अली फज़ल) भी दमदार भूमिका में हैं और अपने छोटे भाई बबलू पंडित (विक्रांत मैसी) की मुन्ना के हाथों हुई हत्या का बदला लेने की फ़िराक में रहते हैं. सीज़न 2 में मुन्ना को मारकर वह बदला ले लेते हैं लेकिन आगे क्या होगा, इसका अंदाजा तो तभी लगेगा जब सीज़न 3 आएगा.
सीरीज़ में पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, राजेश तैलंग, विजय वर्मा, प्रियांशु पेन्युली, शीबा चड्ढा, हर्षिता गौर सहित कई कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है. सभी कलाकारों के लिए यह सीरीज़ मील का पत्थर साबित हुई है. इसके निर्देशक मिहिर देसाई, गुरमीत सिंह और करण अंशुमन हैं. वहीं रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट ने इसे प्रोड्यूस किया है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
राजस्थान
क्रिकेट
ट्रेंडिंग
Advertisement
हरिशंकर जोशीवरिष्ठ पत्रकार
Opinion