Tiger 3: Emraan Hashmi की एंट्री के लिए खर्च किए जाएंगे 10 करोड़ रुपये, जानिए प्लान
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो उनकी एंट्री के लिए मेकर्स 10 करोड़ से ज्यादा खर्च करने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ‘टाइगर 3 के निर्माताओं ने सलमान खान और कैटरीना की शानदार एंट्री सीन भी रखे हैं.
Tiger 3: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग शुरू हो गई है. टाइगर की तीसरी किस्त में रोमांटिक एक्टर इमरान हाशमी एक आईएसआई एजेंट की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म में दमदार कास्टिंग के अलावा मेकर्स इस फिल्म को बड़ा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. फिल्म में लीड एक्टर सलमान-कैटरीना के अलावा इमरान हाशमी की एक्शन से भरपूर एंट्री दिखाई जाने वाली है.
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो उनकी एंट्री पर मेकर्स ने 10 करोड़ से ज्यादा खर्च करने का प्लान बनाया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ‘टाइगर 3 के निर्माताओं ने सलमान खान और कैटरीना की शानदार एंट्री सीन भी रखे हैं. इनके अलावा इस फिल्म में नेगेटिव रोल प्ले कर रहे इमरान हाशमी का भी बेहतरीन इंट्रोडक्शन सीन होगा.
View this post on Instagram
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार स्टंट टीम ने इमरान के लिए एक शानदार एक्शन सीक्वेंस निर्धारित किया है जिसकी लागत 10 करोड़ रुपये से अधिक है. इस सीन को इस महीने के अंत तक शूट किया जाएगा. इमरान हाशमी फिल्म में आईएसआई की भूमिका निभा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक इमरान का किरदार बिल्कुल नया है इसलिए मेकर्स उनकी एंट्री को फ्लॉन्ट करके उन्हें सलमान के बराबर दिखाना चाहते हैं. इमरान के एंट्री सीन में उनके और सलमान के बीच दमदार एक्शन देखने को मिलने वाला है.
टाइगर 3 की शूटिंग मुंबई के यशराज स्टूडियो में शुरू हो गई है जहां कड़ी सुरक्षा के बीच कैटरीना कैफ और सलमान खान शूटिंग कर रहे हैं. टाइगर 3 के लिए सलमान खान ने शानदार बॉडी बनाई है. वहीं कैटरीना के लुक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. इस फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा कर रहे हैं. इस फिल्म में शाहरुख खान भी कैमियो रोल करते नजर आएंगे.
Emraan Hashmi ने Salman Khan की फिल्म Tiger 3 में किरदार निभाने के लिए बनाई अपनी बॉडी