एक अफेयर ने तबाह कर दी थी इस अभिनेत्री की ज़िंदगी, 12 फिल्मों में काम करके भी रह गईं गुमनाम!
Pratibha Sinha Facts: प्रतिभा ने बॉलीवुड में लगभग 12 फिल्मों में काम किया था लेकिन इन फिल्मों में काम करके प्रतिभा ने ने कोई सफलता हासिल नहीं की.
Pratibha Sinha Life Facts: बॉलीवुड में हर साल कई स्टारकिड्स आते हैं. कुछ अपनी जगह बनाने में सफल रहते हैं और कुछ नाकामयाब होकर गुमनामी में खो जाते हैं. प्रतिभा सिन्हा (Pratibha Sinha) ऐसी ही एक स्टारकिड हैं जो कि गुजरे ज़माने की बेहतरीन एक्ट्रेस माला सिन्हा की बेटी हैं. प्रतिभा ने बॉलीवुड में लगभग 12 फिल्मों में काम किया था लेकिन इन फिल्मों में काम करके प्रतिभा ने ने कोई सफलता हासिल नहीं की.
उनकी ज्यादातर फ़िल्में असफल रहीं और उनके काम को किसी ने नोटिस नहीं किया. इस वजह से प्रतिभा का फ़िल्मी करियर डांवाडोल हो गया और वह गुमनामी में खो गईं. प्रतिभा के फ़िल्मी करियर की एक मात्र उपलब्धि फिल्म राजा हिंदुस्तानी थी जिसमें वह आमिर खान के साथ परदेसी परदेसी गाने में परफॉर्म करती नज़र आई थीं.
इस गाने में प्रतिभा एक बंजारन के गेटअप में नज़र आई थीं और उनके डांस की काफी तारीफ हुई थी. वैसे, प्रतिभा की प्रोफेशनल लाइफ को तगड़ा झटका तब लगा जब उनका नाम म्यूजिक डायरेक्टर नदीम के साथ जुड़ने लगा. नदीम पर टी सीरीज के हेड गुलशन कुमार की ह्त्या में शामिल होने के आरोप लगे थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रतिभा नदीम के प्यार में पागल थीं और उन्होंने अपने करियर पर ध्यान देना बंद कर दिया था. प्रतिभा की मां माला सिन्हा को दोनों का रिश्ता बिलकुल पसंद नहीं था लेकिन प्रतिभा ने इसकी भी परवाह नहीं की और उनका करियर और ज्यादा बर्बाद हो गया.अब प्रतिभा गुमनाम हो चुकी हैं और वह मुंबई में अपनी मां के साथ रहती हैं.