राम चाहे लीला...पर Malaika Arora ने ऐसी लचकाई कमरिया, खुली रह गई सबकी आंखें
इस वीडियो में मलाइका इंडियाज़ बेस्ट डांसर के मंच पर राम चाहे लीला चाहे लीला चाहे राम...' गाने पर ज़बरदस्त डांस करती नज़र आ रही हैं. गाने पर मलाइका के मूव्स और एक्सप्रेशन कमाल के हैं जो देखने वालों को उनका दीवाना बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते.
![राम चाहे लीला...पर Malaika Arora ने ऐसी लचकाई कमरिया, खुली रह गई सबकी आंखें malaika arora amazing dance at ram chahe leela song राम चाहे लीला...पर Malaika Arora ने ऐसी लचकाई कमरिया, खुली रह गई सबकी आंखें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/06234440/malaika1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपनी बेहतरीन फिटनेस और डांसिंग स्किल्स के लिए जानी जाती हैं. पिछले कुछ समय से वह डांस रियलटी शो इंडियाज़ बेस्ट डांसर में बतौर सेलिब्रिटी जज जुड़ी हुई हैं. हाल ही में मलाइका का एक डांसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जो कि पिछले साल का है.
इस वीडियो में मलाइका इंडियाज़ बेस्ट डांसर के मंच पर राम चाहे लीला चाहे लीला चाहे राम...' गाने पर ज़बरदस्त डांस करती नज़र आ रही हैं. गाने पर मलाइका के मूव्स और एक्सप्रेशन कमाल के हैं जो देखने वालों को उनका दीवाना बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते.गीता कपूर, टेरेंस लुईस और मेहमान के तौर पर आए राघव जुयाल मलाइका की सेंसुअस परफॉरमेंस देखकर अपनी सीट से उठ जाते हैं. परफॉरमेंस खत्म होने के बाद भी मलाइका उस गाने के ऑरा से बाहर नहीं निकल पाती हैं और टेरेंस उन्हें गोद में उठाकर सीट तक ले जाते हैं.
![राम चाहे लीला...पर Malaika Arora ने ऐसी लचकाई कमरिया, खुली रह गई सबकी आंखें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/06234403/malaika.jpg)
इस दौरान भी मलाइका बेहद सेंसुअस एक्सप्रेशन देकर टेरेंस की बोलती बंद कर देती हैं. मलाइका फ़िलहाल किसी फिल्म का हिस्सा नहीं हैं लेकिन वह अपना योग स्टूडियो दिवा योगा चला रही हैं जो कि उन्होंने मुंबई में खोला है. इसके अलावा मलाइका अपनी पर्सनल लाइफ के कारण चर्चा में रहती हैं. वह तकरीबन तीन सालों से अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)