अपनी फिटनेस और डांसिंग स्किल्स के लिए जानी जाने वाली मलाइका अरोड़ा(Malaika Arora) ने पिछले दिनों वैलेंटाइन्स डे पर अच्छी-खासी सुर्खियां बटोरी थीं. मलाइका और अर्जुन ने साथ साथ वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया था जिसके फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे. आज के इस आर्टिकल में हम आपको मलाइका का एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं जो आज से कुछ समय पहले काफी वायरल हुआ था.

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मलाइका इंडियाज़ बेस्ट डांसर के मंच पर फिल्म 'गोलियों की रासलीला राम लीला' के गाने 'राम चाहे लीला चाहे लीला चाहे राम...' पर गजब का डांस दिखाती हैं.गाने पर मलाइका के डांस मूव्स देख सभी लोग सन्न रह जाते हैं. इस दौरान इंडियाज़ बेस्ट डांसर के जज गीता कपूर और टेरेंस लुईस के साथ ही बतौर गेस्ट आए राघव जुयाल भी मलाइका की तारीफ में अपनी सीट से उठ जाते हैं.




गाना ख़त्म होने के बाद भी मलाइका का कातिलाना अंदाज़ कम नहीं होता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि गाना ख़त्म होने के बाद टेरेंस लुईस मलाइका को गोद में उठाकर सीट तक लाते हैं, इस दौरान मलाइका के एक्सप्रेशंस कमाल के होते हैं. बताते चलें कि मलाइका दिवा नाम से योग स्टूडियो चलाती हैं और उन्हें इंडस्ट्री की सबसे फिट सेलिब्रिटी में से एक माना जाता है.