'छैंया छैंया' पर जमकर थिरकीं Malaika Arora, स्टेज पर गिरा दीं बिजलियाँ, देखें वीडियो
हम आपको मलाइका के एक ऐसे ही वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं जो काफी वायरल हुआ था. इस वीडियो में मलाइका फिल्म ‘दिल से’ के सॉन्ग ‘छैंया छैंया’ पर परफॉर्म करती नज़र आई थीं. बता दें कि इस सॉन्ग पर ओरिजनली मलाइका ने ही परफॉर्म किया था.
!['छैंया छैंया' पर जमकर थिरकीं Malaika Arora, स्टेज पर गिरा दीं बिजलियाँ, देखें वीडियो malaika arora amazing dance on chaiyya chaiyya with terence lewis 'छैंया छैंया' पर जमकर थिरकीं Malaika Arora, स्टेज पर गिरा दीं बिजलियाँ, देखें वीडियो](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/24013141/bdf69dc1-1fc9-4e73-8717-071e5725b84b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अपनी टोंड बॉडी और बेहतरीन डांसिंग स्किल्स के चलते मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) इंडस्ट्री का एक जाना-पहचाना नाम हैं. मलाइका अक्सर अपने अनूठे अंदाज़ के चलते सुर्खियां बटोरती रहती हैं. फिटनेस फ्रीक मलाइका हाल ही में समोसे-कचौड़ी खाते हुए भी देखी गई थीं जिसके फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर खासे वायरल हुए थे.
View this post on Instagram
आज के इस आर्टिकल में हम आपको मलाइका के एक ऐसे ही वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं जो काफी वायरल हुआ था. इस वीडियो में मलाइका फिल्म ‘दिल से’ के सॉन्ग ‘छैंया छैंया’ पर परफॉर्म करती नज़र आई थीं. बता दें कि इस सॉन्ग पर ओरिजनली मलाइका ने ही परफॉर्म किया था.
‘छैंया छैंया’ गाना मलाइका और शाहरुख़ खान के ऊपर एक ट्रेन की छत पर फिल्माया गया था. बहरहाल, वायरल हुए इस वीडियो में मलाइका सिल्वर ड्रेस में नज़र आती हैं और कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस के साथ उन्हें ठुमके लगाते देखा जा सकता है. मलाइका की डांसिंग स्किल्स इस दौरान इतनी ज़बरदस्त होती है कि शो के दौरान मौजूद गीता कपूर, नोरा फतेही समेत भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया भी तालियां बजाने से खुद को रोक नहीं पाते हैं.
बताते चलें कि मलाइका हाल ही में वैलेंटाइन्स डे के मौके पर सुर्ख़ियों में आई थीं. एक्टर अर्जुन कपूर और मलाइका ने साथ मिलकर वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया था जिसके फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)