Malaika Arora Arbaaz Khan Divorce: अरबाज़ खान (Arbaaz Khan) और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) की जोड़ी को एक समय इंडस्ट्री का पॉवर कपल कहा जाता था. अक्सर इन्हें पार्टियों और अन्य इवेंट्स में साथ-साथ देखा जाता था. बहरहाल, आज मलाइका और अरबाज़ साथ नहीं हैं. साल 2017 में शादी के 19 साल बाद अरबाज़ और मलाइका ने तलाक लेकर अपने सभी फैन्स को चौंका दिया था.


आपको बता दें कि तलाक के बाद मलाइका एक बार अपनी दोस्त करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के चैट शो पर पहुंची हुई थीं. यहां उन्होंने अरबाज़ से  हुए तलाक को लेकर अपने अनुभव बड़ी ही बेबाकी से साझा किए थे. इस दौरान मलाइका ने यह भी बताया था कि उनके तलाक लेने की खबर सुनकर घरवालों का रिएक्शन कैसा था. 




 
मलाइका के अनुसार, वे और अरबाज़ अपनी शादीशुदा लाइफ में खुश नहीं थे. मलाइका कहती हैं कि उनके अरबाज़ से तलाक लेने के फैसले के बारे में जब उनके घरवालों और करीबियों को पता लगा तो सबने उनसे यही कहा कि वे अपने इस निर्णय पर ठीक से विचार कर लें. मलाइका की मानें तो तलाक से एक रात पहले तक उनके घर वाले यही पूछ रहे थे कि क्या उन्होंने तलाक लेने का पक्का मन बना लिया है? मलाइका ने शो के दौरान खुलकर यह कहा कि वे जानती थीं कि उन्हें क्या करना है. अरबाज़ के साथ रिलेशन के बुरे दौर को याद करते हुए मलाइका ने बताया कि वे दोनों साथ रहकर खुश नहीं थे और इससे उनके आस-पास वालों को भी परेशानी हो रही थी. 




 
बहरहाल, बात यदि आज के समय की करें तो मलाइका और अरबाज़ एक दूसरे से तलाक के बाद अपनी-अपनी लाइफ में खुश हैं. मलाइका जहां  एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) को डेट कर रही हैं वहीं, अरबाज़ खान भी इटालियन मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) के साथ लंबे वक्त से सीरियस रिलेशन में हैं.


Malaika Arora Emotional: दूर जा रहे बेटे को गले लगाकर इमोशनल हुईं मलाइका, खड़े होकर देखते रहे Arbaaz Khan


Malaika Arora Divorce: Arbaaz Khan और मलाइका अरोड़ा के बीच बहुत आगे बढ़ गई थी बात, तभी लिया था तलाक!