‘ढोल बजने लगा’ गाने पर लाल घाघरा पहन ऐसी झूमीं Malaika Arora, देखने वाले भी करने लगे डांस
मलाइका ने इस डांस रियलिटी शो के दौरान कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस के साथ ‘ढ़ोल बजने लगा’ सॉन्ग पर डांस किया था. इस दौरान मलाइका और टेरेंस की केमिस्ट्री देखने लायक थी.
![‘ढोल बजने लगा’ गाने पर लाल घाघरा पहन ऐसी झूमीं Malaika Arora, देखने वाले भी करने लगे डांस malaika arora and terence lewis amazing dance on dhol bajne laga ‘ढोल बजने लगा’ गाने पर लाल घाघरा पहन ऐसी झूमीं Malaika Arora, देखने वाले भी करने लगे डांस](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/10212918/malaika.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हाल ही में मलाइका अरोड़ा(Malaika Arora) एक डांस रियलिटी शो में नज़र आई थीं. यहां मलाइका ने अपने ज़बरदस्त डांसिंग मूव्स से ऐसा समां बांधा कि देखने वाले भी झूम उठे थे. मलाइका ने इस डांस रियलिटी शो के दौरान कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस के साथ ‘ढ़ोल बजने लगा’ सॉन्ग पर डांस किया था. इस दौरान मलाइका और टेरेंस की केमिस्ट्री देखने लायक थी.
इस सॉन्ग पर मलाइका के साथ परफॉर्म करने से पहले कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस ने कोरियोग्राफर गीता कपूर से एक स्पेशल रिक्वेस्ट भी की थी. टेरेंस ने गीता कपूर से कहा कि वह उनके और मलाइका के डांस मूव्स को कोरियोग्राफ करें, जिस पर स्टेज पर आकर गीता ने कुछ स्टेप्स मलाइका को समझाए.
मलाइका के डांस मूव्स देख शो में मौजूद सभी कंटेस्टेंट अपनी-अपनी जगहों पर ख़ुशी से झूमने लगे थे. सबसे मजेदार वाकया तब देखने को मिला जब मलाइका और टेरेंस अपना परफॉर्मेंस ख़त्म कर स्टेज की तरह जा रहे थे. इसी दौरान इस डांस रियलिटी शो के सभी कंटेस्टेंट उनके पास आ गए और एक बार फिर सबने ‘ढोल बजने लगा’ सॉन्ग पर ज़बरदस्त डांस किया. बताते चलें कि इस वायरल वीडियो को अब तक 32 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं इसे अब तक 34 हज़ार से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)