बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) इन दिनों गोवा (Goa) में छुट्टियां मना रहे हैं. अर्जुन और मलाइका काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. साथ ही अपने रिलेशनशिप के लेकर भी दोनों लाइमलाइट में बने रहते हैं. आए दिन दोनों सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो को शेयर करते हैं जिसमें दोनों की काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिलती है. अर्जुन कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की है. जिसमें उन्होंने मलाइका की जमकर तारीफ की और उन्हें धन्यवाद भी दिया.
रविवार की सुबह मलाइका ने अर्जुन कपूर के लिए बहुत ही प्यार से खाना बनाया जिसकी एक स्टोरी बनाकर अर्जुन कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की. इंस्टा पर स्टोरी शेयर करने के साथ अर्जुन कपूर कैप्शन में लिखते है कि, ‘जब संडे को वो आपके लिए खाना बनाती है.’ इसी के साथ ही अर्जुन की ये स्टोरी मलाइका अरोड़ा भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती नजर आई. ये स्टोरी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इसी के साथ मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
आपको बता दें. अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी साथ में फोटो शेयर करते दिखाई देते है. वहीं अर्जुन कपूर ने साल 2020 में अपने जन्मदिन के मौके पर इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने अपने इस रिश्ते को सावर्जनिक कर दिया था. हालांकि दोनों की शादी को लेकर अभी तक कोई रिएक्शन नहीं आया है. मलाइका अरोड़ा ने अरबाज खान से साल 2017 में तलाक लिया था.