Watch: सिल्वर ड्रेस में Malaika Arora इस एक्टर संग खूब नाचीं, डांस वीडियो देखकर Arjun Kapoor को होगी जलन !
Malaika Arora Video: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने सिल्वर रंग की ड्रेस में मनीष पॉल संग मजेदार डांस किया. मलाइका और मनीष का डांस देख अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) को जलन हो सकती है.
Malaika Arora Dance Video: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने फोटोज और वीडियो से अक्सर सोशल मीडिया पर लाइमलाइट में रहती हैं. मलाइका (Malaika) का एक डांस वीडियो (Dance Video) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक्ट्रेस सिल्वर रंग की शॉर्ट ड्रेस पहने मनीष पॉल (Manish Paul) के साथ ठुमके लगा रही हैं. मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और मनीष का गजब का डांस वीडियो देखकर एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) को जलन हो सकती है. इंडियाज बेस्ट डांसर का नया प्रोमो सोनी टीवी ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर किया है.
इंडियाज बेस्ट डांसर शो (India's Best Dance) के प्रोमो में मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और मनीष पॉल (Malaika Arora) स्टेज पर थिरकते हुए दिख रहे हैं. मलाइका (Malaika) और मनीष (Manish) 'हवा में उड़ती जाए' गाने पर नाच रहे हैं. मलाइका (Malaika) ने सिल्वर शिमरी ड्रेस पहनी है जिसमें वह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. वहीं मनीष पॉल (Manish Paul) ने लाइनिंग ब्लैक कोट और पैंट पहना है. मनीष और मलाइका का गजब का डांस फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
View this post on Instagram
मलाइका के संग डांस करना मनीष पॉल के साथ-साथ टेरेंस लुईस (Terrance Louis) को भी बेहद पसंद है. टेरेंस ने भी मलाइका के संग का डांस वीडियो (Dance Video) शेयर किया था. मलाइका और टेरेंस गजब के डांस मूव्स वीडियो में करते हुए दिख रहे थे. मलाइका, गीता कपूर (Geeta Kapoor) और टेरेंस इंडियाज बेस्ट डांसर 2 (India's Best Dancer 2) शो में जज हैं. मलाइका अक्सर शो में अपने गेटअप और मजेदार डांस मूव्स से दर्शकों को दिल लुभाती हैं. मलाइका की सोशल मीडिया (Social Media) पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. मलाइका के इंस्टाग्राम पर 1 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. मलाइका अरोड़ा अपने जोरदार डांस के साथ-साथ फिटनेसे के लिए भी पहचानी जाती हैं. मलाइका की फिटनेस गजब की है.