Malaika Arora: तलाक से एक रात पहले घरवालों ने कही थी ये बात, खुद मलाइका ने किया था बड़ा खुलासा!
Malaika Arora Arbaaz Khan: अरबाज़ से तलाक लेना मलाइका के लिए उतना भी आसान नहीं था. ख़बरों की मानें तो तलाक से एक रात पहले तक मलाइका अरोड़ा भारी पसोपेश में थीं.
![Malaika Arora: तलाक से एक रात पहले घरवालों ने कही थी ये बात, खुद मलाइका ने किया था बड़ा खुलासा! Malaika Arora family gave her this advice before one night of divorce Malaika Arora: तलाक से एक रात पहले घरवालों ने कही थी ये बात, खुद मलाइका ने किया था बड़ा खुलासा!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/11/f3425f2f4c08af193bfcdcf317bddc5d1657555456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Malaika Arora Arbaaz Khan Divorce: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अरबाज़ खान (Arbaaz Khan) का नाम एक समय इंडस्ट्री की चर्चित जोड़ियों में शुमार होता था. इनकी शादी से लेकर तलाक तक ने खूब सुर्खियां बटोरीं थीं. कहते हैं मलाइका और अरबाज़ की पहली मुलाकात एक फोटोशूट के दौरान हुई थी और पहली नज़र में ही इन्हें एक दूसरे से प्यार हो गया था. कुछ साल डेट करने के बाद साल 1998 में इन्होंने शादी कर ली थी. इस शादी से इनके घर बेटे अरहान खान (Arhaan Khan) का जन्म हुआ था. आपको बता दें कि शादी के 19 साल बाद 2017 में सबको चौंकाते हुए मलाइका और अरबाज़ एक-दूसरे से तलाक लेकर अलग हो गए थे. वहीं, तलाक के बाद बेटे की कस्टडी मलाइका के पास ही थी.
अरहान फिलहाल विदेश में हैं जहां वे अपनी आगे की पढ़ाई पूरी कर रहे हैं. बहरहाल, अरबाज़ से तलाक लेना मलाइका के लिए उतना भी आसान नहीं था. ख़बरों की मानें तो तलाक से एक रात पहले तक मलाइका अरोड़ा भारी पसोपेश में थीं.
एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा भी किया था कि उनके घरवाले तलाक से ठीक एक रात पहले तक उनसे यही पूछते रहे थे कि तुमने अच्छे से सोच लिया है ना? और क्या ये तुम्हारा आख़िरी फैसला है? हालांकि, मलाइका की मानें तो वे तलाक को लेकर मन बना चुकी थीं और उन्होंने कई बार यह कहा भी है कि उन्हें अपने डिसीजन पर कोई रिग्रेट नहीं है और वे खुश हैं कि उन्होंने ऐसा निर्णय लिया.
आपको बता दें कि आज मलाइका और अरबाज़ दोनों ही अपनी-अपनी लाइफ में सेट हैं. मलाइका पिछले चार साल से एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) को डेट कर रही हैं वहीं, अरबाज़ खान इटालियन मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ लिव इन रिलेशन में हैं.
Nisha Noor: एड्स से हुई थी इस साउथ एक्ट्रेस की दर्दनाक मौत, आखिरी समय में शरीर में पड़ गए थे कीड़े
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)