देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे सरकार के पास फिलहाल वैक्सीनेशन में तेजी लाने के अलावा कोई दूसरा उपाय नहीं है. बॉलीवुड स्टार्स भी वैक्सीनेशन में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने वैक्सीन की पहली डोज़ ली है.

मलाइका ने फैन्स के साथ वैक्सीन लेते हुए तस्वीर भी शेयर की है. मलाइका ने लिखा, 'मैंने कोविड वैक्सीन की पहली डोज ली. कोरोना के खिलाफ जंग में जीत दर्ज करिए. आप भी वैक्सीन लेना न भूलें. आप सभी का शुक्रिया.'


महानायक अमिताभ बच्चन ने एक दिन पहले कोरोना वैक्सीन का पहला डोज ले लिया है. ये जानकारी उन्होंने अपने ब्लॉग और सोशल मीडिया अकाउंट पर दी. उन्होंने बताया कि अभिषेक बच्चन को छोड़कर उनके परिवार के सभी सदस्यों ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है.


अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में लिखा,"लगवा लिया, मैंने आज दोपहर कोरोना वैक्सीन लगवा ली है. सब ठीक है." उन्होंने लिखा,"डन... वैक्सीन लगवा चुका हूं... सब ठीक है. अपना, परिवार और स्टाफ का कल कोविड टेस्ट करवाया था."

ये भी पढ़ें-

बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे के साथ वायरल हो रही हैं आमिर खान की बेटी की तस्वीरें

बॉलीवुड एक्ट्रेस पर साधा कंगना ने निशाना, पूछा- क्यों नहीं देतीं मेरा साथ?