फेदर गाउन में Malaika Arora ने गिराई बिजलियां, ठहर गई देखने वालों की नज़रें, देखें वीडियो
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) हाल ही में एक फैशन इवेंट में गोवा गई थीं. यहां उनका हमेशा की तरह एक बार फिर ग्लैमरस अंदाज़ दिखाई दिया है.
![फेदर गाउन में Malaika Arora ने गिराई बिजलियां, ठहर गई देखने वालों की नज़रें, देखें वीडियो Malaika Arora in a Marchesa feather gown, see her amazing looks in video फेदर गाउन में Malaika Arora ने गिराई बिजलियां, ठहर गई देखने वालों की नज़रें, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/06/68c77c44bb6de35118281fada1bfdcc7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Malaika Arora Video: बॉलीवुड की चर्चित सेलिब्रिटी, एक्ट्रेस, डांसर और रियलटी शो जज मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) जहां भी जाती हैं सबको अपना दीवाना बना लेती हैं. मलाइका अपने फैन्स के दिल पर बिजलियां गिराने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं. हाल ही में एक इवेंट में नज़र आईं मलाइका ने एक बार फिर कुछ ऐसा ही किया. मलाइका हाल ही में एक फैशन इवेंट में गोवा गई थीं. यहां उनका हमेशा की तरह एक बार फिर ग्लैमरस अंदाज़ में दिखाई दिया है.
View this post on Instagram
मलाइका को इस इवेंट के लिए फैशन स्टाइलिस्ट तान्या घावरी ने स्टाइल किया था. मलाइका ने मर्चेसा गाउन को बहुत ही स्टनिंग अंदाज़ में कैरी किया था. इस आउटफिट में फेदर, रफल्स और फ्लोरल डिज़ाइन देखने को मिले जो कि मलाइका की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे थे. मलाइका ने इस इवेंट से जुड़े फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं और यकीन मानिए कि इन तस्वीरों को देखकर आप उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे.आपको बता दें कि मौजूदा समय में मलाइका एमटीवी के रियलटी शो सुपरमॉडल ऑफ़ द ईयर में बतौर जज नज़र आ रही हैं. जल्द ही वह इंडियाज़ बेस्ट डांसर के नए सीज़न में भी बतौर जज नज़र आएंगी.
View this post on Instagram
हाल ही में वह इस शो को प्रमोट करने के लिए कपिल शर्मा शो में भी पहुंची थीं जहां गीता कपूर और टेरेंस लुईस के उनकी वॉकिंग स्टाइल का जमकर मज़ाक उड़ाया था. 47 साल की मलाइका अपनी फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं. वह अक्सर अपने योग स्टूडियो के बाहर मुंबई में स्पॉट होती हैं. मलाइका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और आए दिन अपने फोटो-वीडियो शेयर करती रहती हैं.
ये भी पढ़ें: Malaika Arora Photos: सिल्वर ऑउटफिट में दिखा मलाइका अरोड़ा का ग्लैमरस अंदाज, देखें ये बेहद खूबसूरत तस्वीरें
फैन ने Malaika Arora की तस्वीर पर कह दिया कुछ ऐसा कि एक्ट्रेस ने कहा- 'I LOVE YOU'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)