Throwback: Malaika Arora ने Kareena Kapoor के संगीत पर किए थे डांस कोरियोग्राफ, बेस्टफ्रेंड Karisma Kapoor ने किया था खुलासा
Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) बहुत अच्छी डांसर हैं ये तो हर कोई जानता है. मगर बहुत ही कम लोगों को पता है कि करीना-सैफ (Kareena-Saif) के संगीत में उन्होंने डांस कोरियोग्राफ किया था.
![Throwback: Malaika Arora ने Kareena Kapoor के संगीत पर किए थे डांस कोरियोग्राफ, बेस्टफ्रेंड Karisma Kapoor ने किया था खुलासा malaika arora Indias best choreographer kareena kapoor saif ali khan sangeet karisma kapoor Throwback: Malaika Arora ने Kareena Kapoor के संगीत पर किए थे डांस कोरियोग्राफ, बेस्टफ्रेंड Karisma Kapoor ने किया था खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/12/fd45c9b27d3f77af9872aa2c883504b9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Malaika Arora Best Choreographer: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने डांस मूव्स से सभी का हमेशा दिल जीत लेती हैं. उनके डांस वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. जिसकी वजह से वह हमेशा सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं. मलाइका कई डांस रियलिटी शो होस्ट कर चुकी हैं. जिसमें वह कई बार अपने बारे में कुछ ऐसी बातें सभी को बताती हैं जिसके बारे में शायद ही कुछ लोगों को पता होता है. मलाइका के शो में एक बार उनकी बेस्ट फ्रेंड करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) गई थीं. जहां उन्होंने खुलासा किया था कि मलाइका एक अच्छी कोरियोग्राफर भी हैं. जिसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते होंगे.
मलाइका के शो में एक स्पेशल एपिसोड का करिश्मा कपूर और सुनील शेट्टी हिस्सा बने थे. करिश्मा ने पुराना किस्सा याद करते हुए बताया कि करीना कपूर की शादी में मलाइका ने चार्ज लिया था. उन्होंने मलाइका की तरह इशारा करते हुए कहा था कि मैं एक बात बताना चाहूंगी टीवी पर के हमारे ग्रुप में इंडियाज बेस्ट कोरियोग्राफर हैं.
View this post on Instagram
करीना के संगीत में डांस किया था कोरियोग्राफ
करिश्मा ने बताया कि बेबी को शादी के टाइम में भी वो बहुत सीरियस थी. हम लोग थोड़ा संगीत प्रैक्टिस हो रहा है, हंस रहे हैं, बातें कर रहे है थे और मल्ला कहती सही से स्टेप करो, मैंने तुम्हे सिखाया नहीं है क्या? कमर सही से हिलाओ.
आपको बता दें करिश्मा कपूर करीना कपूर, मलाइका अरोड़ा और उनकी बहन अमृता अरोड़ा बेस्टफ्रेंड्स हैं. वह आए दिन साथ में पार्टी करती हुई नजर आती हैं. सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज वायरल होती रहती हैं.
मलाइका अरोड़ा अपने फिल्मी करियर में कई आइटम सॉन्ग कर चुकी हैं. उनके हर गाने सुपरहिट साबित हुए थे. उन्हें असली पहचान शाहरुख की फिल्म दिल से के छैया छैया गाने से मिली थी. उसके बाद उन्होंने मुन्नी बदनाम हुई काल जैसे कई गानों पर डांस किया है.
ये भी पढ़ें: Rati Agnihotri: घरवालों की मर्जी के खिलाफ फिल्मों में आई थीं ये एक्ट्रेस, ऐसे रातों रात बन गईं थीं स्टार!
Watch: हिना खान ने दिखाया अपना बदला हुआ अंदाज, छोटे बालों में अब ऐसी दिखती हैं एक्ट्रेस
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)