प्रेग्नेंट करीना कपूर खान की क्रेविंग को देख मलाइका अरोड़ा की मां ने बनायी फिश करी, अभिनेत्री ने शेयर की तस्वीर
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान जल्द दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली है. प्रेग्नेंसी के दौरान होने वाली क्रेविंग को देख मलाइका अरोड़ा की मां उनके लिए फिश करी बनायी है.
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान जल्द दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं. करीना का इन दिनों ख्याल उनके पति सैफ अली खान खुद रख रहे हैं. साथ ही उनका परिवार भी उनका बखूबी ख्याल रख रहा है.
प्रेग्नेंसी में महिलाओं को काफी क्रेविंग होती है. करीना कपूर खान की इस क्रेविंग का ध्यान उनकी बेस्ट फ्रेंड मलाइका अरोड़ा की मां जॉयस अरोड़ी भी रख रही हैं. मलाइका अरोड़ा की मां ने करीना कपूर के लिए फिश करी बनायी जिसकी तस्वीर करीना ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
तस्वीर में फिश करी देखने में काफी स्वादिष्ट दिख रही है. करीना ने इस फोटो को शेयर करते हुए कैपशन में लिखा, "थैंक्यू जॉयस अरोड़ा." कहा जाता है कि प्रेग्नेंसी में फिश मां और बच्चे की सेहत के लिए काफी अच्छी होती है. फिश के खाने से बच्चे को सांस से जुड़ी समस्याओं से जूझना नहीं पड़ता. वहीं, मां को अस्थमा जैसी बीमारी का सामना नहीं करना पड़ता. इसके अलावा बच्चे के दिमाग के विकास के लिए भी काफी मददगार साबित होती है.
डॉक्टर भी महिलाओं को प्रेग्नेंसी के दौरान फिश खाने की सलाह देते हैं. दरअसल, प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को प्रोटीन, आयरन की अधिक जरूरत होती है जो उन्हें फिश से मिलती है.
यह भी पढ़ें.
क्या पॉप स्टार रिहाना मुसलमान हैं? Google में सर्च कर रहे लोग, जानिए क्या है Rihanna का Religion