Malaika Arora ने सिखाया Ardha Matsyendrasana, देखने वालों ने दांतों तले उंगली दबाई
Malaika Arora हमेशा ही योग को प्रमोट करती रहती हैं. ये अभिनेत्री अब सोशल मीडिया के जरिए लोगों को योग के बारे में सिखाती हैं. अब मलाइका ने बताया है कि अर्ध मत्स्येन्द्रासन कैसे करें.

बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने ऐसा ट्रेंड शुरु कर दिया कि अब सितारे जिम और योगा करने रोज अपने घर से निकलने लगे हैं. ये अभिनेत्री जिम हो या फिर योगा...अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा ही चर्चा में रहती हैं. मुंबई में मलाइका ने योगा सेंटर भी खोला है जहां वो लोगों को योगा सिखाती हैं. अब सोशल मीडिया के जरिए भी उन्होंने लोगों को योगासन के बारे में सिखाना शुरु कर दिया है.
मलाइका हर हफ्ते एक योग आसन की तस्वीर पोस्ट करती हैं और बताती हैं कि लोग उसे कैसे कर सकते हैं. इस हफ्ते मलाइका ने Ardha Matsyendrasana के बारे में बताया है. मलाइका ने अपनी जो तस्वीर पोस्ट की है उसे देखकर तो लोग दांतों तले उंगलिया दबा रहे हैं.
ये अभिनेत्री इस आसन और पोस्ट को सोशल मीडिया पर #MalaikasMoveOfTheWeek के साथ पोस्ट करती हैं. मलाइका ने लिखा है, ''Namaste Everyone! अब बारी है कि हम नया पोज करे.' उन्होंने बताया है कि योग का ये आसन करने से शरीर फ्लेक्सिबल हो जाता है और शरीर का निचला हिस्सा मजबूत होता है. इससे पाचन तंत्र भी सही रहता है.
आप भी जानिए कि अगर आप ये आसन करना चाहते हैं तो कैसे करें-
View this post on Instagram
आपको बता दें कि इससे पहले मलाइका ने बताया था कि Anjaneyasana कैसे करें.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि ये अभिनेत्री खुद को फिट रखने के लिए सालों से योगा कर रही हैं. अब वो लोगों तक भी इसे पहुंचा रही हैं. मलाइका ने लोगों से ये भी कहा है कि ये आसन करने के बाद लोग अपनी तस्वीरें उन्हें भेजें.
यह भी पढ़ें-
छोटे कपड़ों में PM Modi से मिली थीं Priyanka Chopra, हुई थी खूब आलोचना, अब एक्ट्रेस ने बताई वजह
लाल साड़ी में यूपी-बिहार लूटने आईं Shilpa Shetty, ऐसे कमर लचकाई कि देखने वाले घायल हो गए
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

