मलाइका अरोड़ा ने जब सरेआम बताई थी अरबाज खान की बुरी आदत, कहा- मैं चिढ़ जाती हूं
मलाइका अरोड़ा ने एक चैट शो के दौरान अरबाज खान की बुरी आदत के बारे में खुलासा किया था.
बॉलीवुड के पॉवर कपल्स में गिने जाने वाले मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान ने साल 2017 में अपने तलाक की खबर से हर किसी को चौंका दिया था. मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान की लव स्टोरी तो हर कोई जानता है कि कपल ने पांच साल डेटिंग के बाद शादी का फैसला लिया था. वहीं शादी के 18 साल बाद अरबाज और मलाइका ने आपसी सहमति से रिश्ता खत्म भी किया लेकिन दोनों के फैसले ने फैंस को हैरान और परेशान कर दिया था.
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान जब साथ थे तो अक्सर टीवी इंटरव्यू और चैट शो का हिस्सा बनते थे. एक चैट शो के दौरान मलाइका अरोड़ा ने अरबाज खान की बुरी आदत के बारे में खुलासा कर दिया था. सरेआम मलाइका ने अरबाज की आदत बताते हुए कहा था, वह उनसे चिढ़ जाती हैं.
दरअसल, एक चैट शो में मलाइका अरोड़ा से पूछा गया था कि अरबाज खान की ऐसी कौन-सी बात है जो उन्हें सबसे ज्यादा खराब लगती है. मलाइका अरोड़ा ने इसके जवाब में कहा था, अरबाज कहीं भी सामान रखकर भूल जाते हैं. इसी आदत से वह चिढ़ जाती हैं. वहीं यही सवाल जब अरबाज खान से पूछा गया तो उन्होंने कहा, मलाइका अपनी गलती नहीं मानती हैं और इसी बात से उन्हें चिढ़ होती है.
बता दें साल 2017 में मलाइका और अरबाज तलाक लेने के बाद अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए. मलाइका अब बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में हैं. वहीं अरबाज खान इटालियन मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं.
हंसती खिलखिलाती उर्फी जावेद को ये क्या हुआ? गार्ड पर बुरी तरह भड़कीं एक्ट्रेस
दिशा पाटनी ने शेयर कर दी अपनी ऐसी फोटो, देखकर हंसी नहीं रोक पाए टाइगर श्रॉफ