मलाइका अरोड़ा(Malaika Arora) ने बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत की थी. लेकिन वो कितनी बेहतरीन डांसर हैं ये बात किसी से छिपी नहीं है. ट्रेन पर छईयां छईयां से लेकर मुन्नी बदनाम हुई तक ऐसे ढेरों गाने हैं जिनमें मलाइका के इस हुनर को करीब से देखा जा सकता है. यही कारण है कि मलाइका डान्सिंग शो भी जज करती नज़र आती हैं. ऐसा ही एक शो है इंडिया बेस्ट डांसर(India Best Dancer) जिसमें एक बार मलाइका ने ही स्टेज पर किया ऐसा शानदार डांस कि हर कोई उन्हें बस देखता ही रह गया. 


जब मलाइका ने हिलाई अपनी कमरिया


वहीं एक एपिसोड में मलाइका अरोड़ा ने राम लीला के गाने पर ऐसा डांस किया कि हर कोई आंखे फाड़कर उन्हें एकटक देखता ही रह गया था. उन्होंने इस गाने पर ऐसे शानदार मूव्स किए कि पूरी परफॉर्मेंस के दौरान तालियां बजती रहीं. लेकिन हद तो तब हो गई इस शो के दूसरे जज टेरेंस लुइस स्टेज पर पहुंच गए. दरअसल, मलाइका का डांस देख वो इतने चकित हुए कि खुद को स्टेज पर आने से रोक नहीं पाए. और स्टेज पर आने के बाद उन्होने मलाइका को गोद में उठा लिया. और उनकी चेयर तक उन्हें गोद में ही लेकर गए. लेकिन टेरेंस पर मलाइका के डांस का जादू इस कदर छाया कि वो उसी नशे में रहे.


मलाइका संग डांस का मौका नहीं छोड़ते टेरेंस


वैसे आपको बता दें कि टेरेंस को शो में जब भी मौका मिलता है तो चौका मार लेते हैं और मलाइका संग डांस का कोई मौका नहीं छोड़ते. लिहाज़ा जब उन्हें मलाइका संग Bamboo Dance करने का मौका मिला तो उन्होंने बिल्कुल देर नहीं लगाई और शानदार डांस किया. अगर हमारी बातों पर यकीन न हो तो ये वीडियो देख लीजिए. 



वहीं सिर्फ मलाइका ही नहीं बल्कि जब शो में नोरा फतेही गेस्ट जज बनकर पहुंची थीं तो टेरेंस ने उनके साथ भी खूब डांस किया था. और नोरा पर वो फिदा थे. 


ये भी पढे़ेंः एक ही पल में सबको हंसाने वाली Bharti को कैसे रुला गईं Nora Fatehi, अब के बिछड़े फिर कब मिलेंगे