शॉर्ट ग्रे ड्रेस में मलाइका का परफेक्ट फिगर और उसपर उनके एक से बढ़कर एक डांसिंग मूव्स देखकर शो को जज करने बैठे टेरेंस लुईस और होस्ट हर्ष लिम्बचिया अपने होश खो बैठते हैं. दोनों मलाइका के सेक्सी मूव्स देखकर उनके लट्टू हो जाते हैं. वहीं, कोरियोग्राफर गीता कपूर तो मलाइका के हर मूव पर वाह-वाह कहते हुए नहीं थकती हैं. मलाइका पर लट्टू होते हर्ष को देखकर भारती को जलन होती है और वह उन्हें खूब ताने मरती हैं.
एक समय तो ऐसा आता है जब मलाइका अपनी जज की कुर्सी पर वापस लौटने के दौरान भी डांस करते हुए कमाल के एक्सप्रेशन से सबके होश उड़ा देती हैं. मलाइका के करियर की बात करें तो वह लंबे समय से किसी फिल्म में नज़र नहीं आई हैं. इस बात का उन्हें कोई पछतावा है भी नहीं क्योंकि उन्होंने एक्टिंग में करियर बनाने पर कभी फोकस किया भी नहीं. वह दिल से के गाने छैंया छैंया पर अपने बेहतरीन डांस की वजह से चर्चा में आई थीं.