गोवा में Arjun Kapoor के साथ हॉलिडे मना रहीं Malaika Arora, पूल किनारे दिए स्टनिंग पोज़
मलाइका इस ट्रिप को खूब एन्जॉय कर रही हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने कई सारी तस्वीरें अपलोड की हैं जिनमें वह पूल किनारे जबरदस्त पोज़ देती नज़र आ रही हैं.
मलाइका अरोड़ा न्यू ईयर सेलिब्रेट करने गोवा गई हुई हैं. उनके साथ इस ट्रिप पर उनके ब्वॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर, बेटा अरहान, बहन अमृता अरोड़ा और उनके पति शकील लड़क गए हुए हैं. यहां इनका स्टे अजारा बीच हाउस है जो कि शकील और अमृता का हॉलिडे होम है. दोनों जब भी गोवा आते हैं, अपनी इसी शानदार प्रॉपर्टी में रुकते हैं. मलाइका इस ट्रिप को खूब एन्जॉय कर रही हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने कई सारी तस्वीरें अपलोड की हैं जिनमें वह पूल किनारे जबरदस्त पोज़ देती नज़र आ रही हैं.
View this post on Instagram
मलाइका ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें वह एनिमल प्रिंट के ग्रीन स्विमसूट और डार्क सनग्लासेस में बेहद ग्लैमरस लग रही हैं. कुछ अन्य तस्वीरों में ग्रीन ड्रेस में खिड़की से झांकते हुए और पूल में अठखेलियां करते हुए उन्हें देखा जा सकता है.
इससे पहले इस साल के मध्य में अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा दोनों को ही कोरोना हो गया था. ठीक होने के बाद जब अर्जुन सैफ अली खान, यामी गौतम, जैकलिन फर्नांडीज के साथ फिल्म भूत पुलिस की शूटिंग करने गए थे तो मलाइका भी उन्हें कंपनी देने पहुंच गई थीं.
हाल ही में मलाइका ने इस बात का भी खुलासा किया था कि लॉकडाउन पीरियड में वो और अर्जुन साथ ही रह रहे थे. उन्होंने इस लॉकडाउन पीरियड को शानदार करार दिया था क्योंकि उन्हें अर्जुन काफी एंटरटेनिंग लगे थे. अर्जुन और मलाइका पिछले कुछ साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.2019 में दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया था. मलाइका तलाकशुदा हैं. उन्होंने 2017 में अरबाज खान से तलाक ले लिया था.