बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर मलाइका अरोड़ा फिटनेस फ्रीक हैं. वह अपनी अदाओं से सबको दीवाना बना देती हैं. लेकिन एक वक्त था जब वह किसी और की दीवानी बन गई थी. ये लाइन पढ़ने के बाद आपके मन में अर्जुन कपूर का नाम आ रहा होगा. लेकिन ऐसा नहीं है. वह शादी से पहले अरबाज खान की दीवानी हो गई थी. उन्होंने खुद अरबाज को शादी के लिए प्रपोज किया था.
मलाइका ने इसका खुलासा पॉपुलर कॉमेडी शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में किया था. फिलहाल अरबाज और मलाइका दोनों अलग हो गए हैं और दोनों ने मूव ऑन कर लिया है. मलाइका इस वक्त अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं और अरबाज खान इटली की रहने वाली मॉडल जॉर्जिया ऐंड्रियानी को डेट कर रहे हैं. खैर, जब दोनों साथ में थे, तब दोनों ने कपिल शर्मा के शो में एक साथ एंट्री की थी.
अरबाज को किया था प्रपोज
मलाइका अरोड़ा ने कपिल शर्मा के साथ ऑडियंस को अपने प्रपोजल और लव स्टोरी के बारे में बताया. उन्होंने कहा,"मैंने अरबाज को प्रपोज किया था. मैं एक मॉडर्न लड़की हूं. ऐसा नहीं है कि हर बार लड़के ही प्रपोज करें." इस बात पर कपिल के साथ ऑडियंस भी ताली बजाकर उनकी सराहना करते हैं.
यहां देखिए मलाइका और कपिल शर्मा का ये वीडियो-
कपिल शर्मा के साथ किया प्रैक्टिकल
मलाइका आगे कहती हैं,"हम दोनों एक कमरे में थे. लेकिन अरबाज को नहीं पता था कि मैं वहा हूं. वो एक साइड खड़े होकर चाय पी रहे थे." इसके बाद वह प्रैक्टिली बताती हैं. कपिल अरबाज खान का कैरेक्टर में खड़े होते हैं और मलाइक पूरे माहौल के साथ फील लेकर बताती हैं.
अरबाज ने दिया ये जवाब
मलाइका अरबाज से कहती हैं,"बेबी, हमें पांच साल हो गए हो गए एक-दूसरे को डेट करते हुए. अब हमें शादी कर लेनी चाहिए. इस पर उन्होंने कहा कि बेबी तुम वक्त और तारीख बता दो और मैं वहां पहुंच जाऊंगा. परेशान मत होना. मैं वहां पहुंच जाऊंगा."
ये भी पढ़ें-
सलमान खान ने बचाई थी दीया मिर्जा की मां की जान, एक्ट्रेस ने यूं की तारीफ
सेरेना विलियम्स बेचना चाहती हैं अपना आलीशन मैन्शन, 55 करोड़ के इस घर की ये हैं खासियत